गुरुवार, 25 जनवरी 2024

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने मैथ्स ओलम्पियाड के परीक्षा में प्राप्त की सफलता

 

महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024


आकोदा स्थित ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने मैथ्स ओलम्पियाड के परीक्षा परिणाम में अपना शानदार परचम लहराया है। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय को अभी अपने दो वर्ष ही पूरे होने वाले है ओर विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे निकल रहे है। विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जााता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए समय-समय पर विद्यालय में अध्यापकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन होते रहते हैं


जिसके कारण अध्यापक अपने विषय और ज्यादा पारंगत हो सके। विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि 3 नवम्बर 2023 को आयोजित मैथ्स ओलम्पियाड परीक्षा में विद्यालय के कुल 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 19 विद्यार्थियों ने प्रथम स्टेज में मैरिट बनाकर दूसरे स्टेज में स्थान पाया है। उसके लिए उन्होंने अध्यापकों की कड़ी मेहनत व बच्चों की लगन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि अभिभावकों के सपनों को साकार करने के लिए संस्था सदा संकल्पित है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें