सोमवार, 20 मई 2024

पाली स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 महेंद्र गढ़

रावमा विद्यालय पाली में सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहने पर सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया है। विद्यालय प्राचार्य डॉ. आईसी शर्मा ने बताया कि विद्यालय के 64 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे है। 

तन्नु पुत्री मुकेश कुमार व रीतू पुत्री कृष्ण ने 483 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। सुहानी पुत्री सुभाष ने 474 अंक प्राप्त कर द्वितीय व खुशी पुत्री महेन्द्र सिंह ने 470 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 64 में से 16 बच्चों ने मैरिट सूचि में अपना नाम दर्ज किया है। गांव पाली के सरपंच देशराज ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य, एसएमसी प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 19 मई 2024

बोर्ड परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 

महेंदर गढ़

जनता शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में शनिवार को कक्षा दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपनी मेहनत के दम पर सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

 विद्यालय के चेयरमैन महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय का 10वीं व 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 12वीं में 54 विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं व कक्षा दसवीं में 46 विद्यार्थियों में से 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिकतम व 18 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशतअंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय चेयरमैन ने अपने स्कूल के बच्चों को ऊर्जावान भाषण देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य कुलदीप प्रकाश प्रवक्ता अभय सिंह यादव व अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

गुरुवार, 16 मई 2024

पाली पीएचसी में डेंगू से होेने वाली बीमारियों व उससे बचाव को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

 

महेंद्र गढ़ 16 मई

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू रोकथाम हेतू शुरू किए गए राष्ट्रीय मिशन के तहत डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मनीष यादव मलेरिया ने पीएचसी पाली में ग्रामवासियों व स्टाफ को डेंगू से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। मच्छरों से फैलने वाली डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से मुक्ति दिलाने की जानकारी जैसे घरों व आस-पास पानी इक्टठा न होने दे, जहां पानी खड़ा होता है मच्छर वहीं पैदा होता है। कुलर, गमला व एसी में जहां पानी खड़ा रहता है उसे समय पर निकलवा कर हमें इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।

 पीएचसी पाली के एमओ डॉ. आकाश गोयल ने सप्ताह में ड्राई-डे बारे पुरी जानकारी दी। स्वास्थ्य निरक्षक दिलबाग शर्मा ने इस दौरान स्टाफ सदस्यों को नियमों के बारे में पुरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत पर पानी की टंकी को ढककर रखे। रात को शरीर ढक कर सोए, पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करे। गलियाें व घरों में नल खुला न छोडे। बीमार होने पर नजदीक स्वास्थ्य इकाई पर जाकर मुफ्त जानकारी व इलाज प्राप्त करे। इस दौरान डॉ. संदीप डीएस, मोहन फाॅर्मेसीऑफिसर, आशु मित्तल, जोगेन्द्र बीएसी, फतेसिंह एमपीएचडब्ल्यू, बाला, रीना, सुनिता एलएचवी, नीरज, ममता एएनएम, अजयपाल, कुलदीप ग्रामीण कृष्ण, रामकिशन, मुकेश, कृष्ण वर्मा, सुरजमल आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार, 14 मई 2024

सात दिवसीय श्री राम कथा के चौथे दिन कथाव्यास ने सुनाई सीता स्वयंवर की कथा

 

महेंद्र गढ़ 14 मई

गांव गढ़ी में चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा के चौथे दिन कथाव्यास ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाया। कथा वाचक उदय राम शास्त्री ने बताया कि राजा जनक भगवान शिव के वंशज थे और भोलेनाथ का धनुष उनके राज महल में रखा था। एक बार महाराज जनक ने अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर की घोषणा का साथ ये भी एलान कर दिया कि जो धनुष की प्रत्यंचा को चढ़ा देगा, उसी से मेरी पुत्री सीता का विवाह होगा। शिव धनुष कोई साधारण धनुष नहीं था बल्कि उस काल का ब्रह्मास्त्र था।

उस चमत्कारिक धनुष के संचालन की विधि राजा जनक, माता सीता, आचार्य परशुराम और आचार्य विश्वामित्र को ही ज्ञात थी। जनक राज को इस बात का डर सताने लगा था कि अगर धनुष रावण के हाथ लग गया तो इस सृष्टि का विनाश हो जाएगा। इसलिए विश्वमित्र ने पहले ही भगवान राम को उसके संचालन की विधि बता दी थी। जब श्री राम द्वारा वह धनुष टुट गया तभी परशुराम को बहुत क्रोध आया लेकिन आचार्य विश्वामित्र एवं लक्ष्मण के समझाने के बाद कि वह एक पुरातन यन्त्र था इसलिए संचालित करते ही टूट गया तब जाकर परशुराम का क्रोध शांत हुआ।

राम ने जब प्रत्यंचा चढ़ा कर धनुष को तोड़ा और माता सीता से उसका विवाह सम्पन्न हो गया। मंगलवार को प्रसंग समाप्त होने पर 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया।  इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आकोदा में योग करवा मानव शरीर में योग से होने वाले लाभों के बारे में करवाया गया अवगत

 

महेंद्र गढ़ 14 मई

आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री चेतना केन्द्र पर दूसरे दिन भी योग शिविर जारी रहा। शिविर के दूसरे दिन केन्द्रीय विश्वविद्यालय से छात्र अंकित शर्मा व छात्रा मुस्कान ने उपस्थित लोगों को योग करवाकर योग से होने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है।

 चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। यदि आप योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो आप तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है, क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है। हृदय रोग, मधुमेह और अस्थमा जैसी कई अन्य बीमारियों के लिए योग की सलाह दी जाती है। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को योग शिविर में पहुंचे व स्वास्थ्य लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर अतर सिंह पालड़ी, बुधराम भूर्जट, धर्मबीर आकोदा स्थित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भाजपा पाली मंडल कार्यकारिणी की हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां

महेंद्र गढ़ 14 मई

भाजपा पाली मंडल कार्यकारिणी की एक बैठक मंगलवार को इंडेन गैस एजेंसी पर मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह उर्फ भैरू व भाजपा युवा मंडल मोर्चा अध्यक्ष रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

बैठक में निगरानी कमेटी के चेयरमैन मलखान सिंह पाली ,महावीर सिंह ,रविदत सरपंच ,कैलाश यादव पाली,मंडल महामंत्री  विनोद कुमार,पूर्व सरपंच हरिओम,कुलदीप नंबरदार,हरिओम बास,धर्मेन्द्र ,महेन्द्र चोटी वाला,सन्दीप ठेकेदार बसई, दिनेश, भगत सिंह सरपंच प्रतिनिधि बसई ,रविन्द्र एडवोकेट आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

आकोदा बस स्टैंड के पास रोड़ के साथ बनाए गए नाले पर लगे स्लैब टूटने से दुर्घटना होने का अंदेशा -निर्माण सामग्री की जांच के साथ ग्रामीणों ने समस्या के स्थाई समाधान की उठाई मांग

 

महेंद्र गढ़ 14 मई

आकोदा बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर व बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर डाले गए स्लैब आमजन व वाहन चालकों के लिए परेशानी का घर बने हुए है। बता दे कि दादरी से नारनौल तक के मार्ग को हाल ही में फॉरलेन किया गया है। जिसके तहत रास्ते के बीच में डिवाइडर बनाए गए है। वहीं रोड की एक तरफ पानी की निकासी को लेकर नाला भी बनाया गया है। जिसे स्लैब डालकर कवर किया गया है। आकोदा स्थित बैक के सामने से बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर लगाए गए स्लैब टूटने की वजह से आमजन व वाहन चालकों के लिए परेशानी का घर बने हुए है। लोगों ने बताया कि हलकी सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की वजह  से वाहनों के आवागमन पर नाले पर लगाए गए स्लैब पूरी तरह टूट व धंस गए है।


जिनकी वजह से इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर अनेक बार संबंधित अधाकारियों को मौखिक तौर पर अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। इस स्लैब को टूटे हुए लगभग 2 महीने हो गए जिसके चलते छोटे-मोटे वाहन चालक भी दूसरे रास्ते से बसई की तरफ जा रहे थे अभी दूसरा रास्ता जो की मुख्य रास्ता था वहां पर आगमन बढ़ गया और छोटे बड़े सभी वाहन उसी रास्ते से जाने लगे तो आज उस रास्ते में लगा हुआ स्लैब भी टूट गया जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली से पिलानी जाने वाला  एकमात्र शार्ट कट रास्ता जिसके लिए आकोदा गांव से बसई जाने के लिए दो रास्ते थे और दोनों पर जो स्लैब डाले गए थे दोनों ही टूट गए ऐसे में अब बड़े वाहनों का तो जाना ही बंद हो गया है बाइक कार वगैरा तो जैसे तैसे निकल जाती हैं लेकिन रात्रि को कोई भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। 

दुर्घटना को रोकने के लिए ग्रामीणों ने बीच रास्ते में पत्थर वगैरा या कोई फ्लैक्स वगैरा लगाकर बचाव करने की कोशिश की गई है लेकिन फिर भी विभाग बेखबर हो रखा है इसलिए ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही स्लैब टूटना इस बात का संकेत है कि जरूर विभाग द्वारा निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है उन्होंने बताया कि इस प्रकार की हल्की सामग्री प्रयोग करने वाले ठेकेदार व विभाग का कोई भी कर्मचारी जो इसमें सम्मिलित है इसकी जांच कर उन सबके प्रति विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए।

 इस अवसर पर ग्रामीण राकेश राव, बिट्टू,महेंद्र सिंह ढाणी, पवन कुमार, रोहित आदि ने बताया कि अगर विभाग ने इस तरफ जल्दी ही ध्यान देकर इस समस्या का समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में यहां पर बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है जिसके जिम्मेदारी जिला प्रशासन या संबंधित विभाग की होगी। उन्होंने प्रशासन से मांग कर उनकी समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

खुडाना सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 


महेंद्र गढ़ 14 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अशोक माधव ने बताया कि हाल ही में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें विद्यालय के 32 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इसके अतिरिक्त कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी 20 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इसके अलावा कक्षा 12वीं में पांच विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक एवं एक विद्यार्थी द्वारा कम्प्यूटर साईंस में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए है। कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में छात्रा रीतु कुमारी ने 473 अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया।

 वहीं कला संकाय में शिवांगी ने 432 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधन, पंचायत एवं स्कूल में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राजेश झाड़ली ने गणित विषय के प्रवक्ता दिनेश शर्मा को विशेष परिणाम देने के लिए सम्मानित किया। समारोह में समस्त स्टाफ के साथ-साथ चेयरमैन श्योराज सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मंजीत व सतवीर प्रधान उपस्थित रहे। समाराहे के बाद भी मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर खुली गाड़ी में बैठाकर समस्त गांव में रोड शो किया गया। उनकी गाड़ी के पीछे समस्त अध्यापकों की दर्जनों गाड़ी चल रही थी। इस अवसर पर विक्रम सिंह, राजेश, भूपेन्द्र, रामबिलास कंवर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 12 मई 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में संस्कार भारती पाली का परिणाम रहा सराहनीय

 

महेंद्र गढ़ 12 मई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें आकोदा क्षेत्र के स्कूलों का परिणाम सराहनीय रहा है। जिसके बाद से स्कूल संचालकों व बच्चों में खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में संस्कार भारती स्कूल पाली के बच्चो ने परचम लहराते हुए स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने बताया कि हमारे स्कूल में 53 बच्चों ने दसवीं क्लास की परीक्षा दी थी जिनमें से 47 बच्चो ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज  करवा कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर बच्चों के गणित विषय में 100 में से 100 नंबर तथा फिजिकल विषय में भी 100 में से 100 नंबर प्राप्त करके स्कूल में इलाके का गौरव बनाया है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि साइंस में भी 100 से में 98 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रिया पुत्री हरपाल सिंह गांव पाली 500 में से 492 नंबर लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही है तथा नेहा पुत्री सुनील ने 472 अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ दिव्यांशु ने 469 नंबर लेकर तीसरा तथा शशि पुत्री सोमवीरने 465 अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के चेयरमैन सुदेश यादव ने समस्त  स्कूल स्टाफ, अभिभावक व विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा स्कूल पहले भी इस प्रकार के काफी कीर्तिमान स्थापित कर चुका है और आने वाले समय में भी इसी प्रकार हमारे स्कूल के बच्चे अव्वल प्रदर्शन करके हमारे स्कूल, इलाके के साथ-साथ माता-पिता व गांव का नाम भी रोशन करते रहेंगे।


जनता स्कूल बसई का दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शानदार

 

महेंद्र गढ़ 12 मई

जनता शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शानदार रहा। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का शत प्रतिशत प्रदर्शन करने में कामयाब हुए। 

विद्यालय चेयरमैन महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुल 46 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 18 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक व 7 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बोर्ड की मेधावी सूची में अपना स्थान दर्ज करवाया है। छात्रा काजल पुत्री ललित कुमार बसई ने 491 अंक लेकर प्रथम स्थान, छात्रा प्रियांशी पुत्री राधेश्याम बसई ने 490 अंक लेकर द्वितीय स्थान व छात्रा दीपिका पुत्री कृष्ण कुमार गांव बसई ने 488 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा अनीता, काजल, नेहा, प्रियांशी, साक्षी व छात्र नवीन ने गणित विषय में 100 अंक और छात्र प्रतीक ने विज्ञान विषय में 100 अंक, छात्रा काजल, नेहा, सपना व छात्र कुणाल ने 99 अंक अर्जित किए। विद्यालय चेयरमैन ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावक को शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  


दयानंद स्कूल पाली का परीक्षा परिणाम भी रहा सराहनीय

 

दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाली का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल प्राचार्य सतबीर सिंह व चेयरपर्सन बेबी तंवर ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसके लिए उन्होंने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


वीबीएन स्कूल बसई के बोर्ड मेरिट में अंकित करवाया अपना नाम

 महेंद्र गढ़ 12 मई 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में वीबीएन स्कूल बसई के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। 

विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि विद्यालय में अमन पुत्री गोविंद राम बसई ने 479 अंक लेकर प्रथम स्थान, उत्सव पुत्र सुखबीर पालड़ी ने 478 अंक लेकर दूसरा स्थान तथा शिवानी पुत्री योगेन्द्र खुडाना ने 471 अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि उत्सव पुत्र सुखबीर पालड़ी ने सामाजिक विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि हमारे पास कक्षा दसवीं में कुल 38 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 22 बच्चों बोर्ड की मेरिट सूचि में अपना नाम अंकित करवाया है। इस पर विद्यालय प्राचार्य ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।

गुरुवार, 9 मई 2024

विद्यार्थी लिख रहे है अपनी मां को पत्र, बेहतरीन पत्रों की विभाग तैयार करवाएगा पुस्तिका


-

महेंद्र गढ़ 9 मई 2024

कहा जाता है कि मां की ममता जग जाहिर है। मां का नन्हा सा आंचल बच्चों के लिए भूमंडल से भी प्यारा होता है। जब मां हंसती है तो धरती का जर्रा-जर्रा मुस्कुराता है। मां और उसके बच्चों के बीच प्रेम का एक बहुत ही सुंदर और भावनात्मक रिश्ता होता है। यह रिस्ता प्यार, प्रेम, दुलार, त्याग और बलिदान के अलावा न जाने कितने भावों को अपने अंदर समेटे रहता है। इसी कड़ी को जोड़ने के लिए प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अपनी मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। 


बच्चों में बैठेगी प्रेम-प्यार की प्रगाढता

जिला एफएलएन कोर्डिनेटर महेन्द्रगढ़ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए मातृत्व दिवस पर पत्र लेखन कराने का निर्णय लिया है। पत्र के माध्यम से बच्चें अपनी माता के प्रति आदर व सम्मान का भाव व्यक्त करेंगे। उसपर माताएं अपनी टिप्पणी करेंगी और उत्कृष्ठ पत्रों को निदेशालय की निपुण शाखा में भेजकर बेहतरीन पत्रों की विभाग द्वारा पुस्तीका तैयार करवाई जाएगी। 

वहीं खंड शिक्षा अधिकार अलका ने बताया कि कक्षा अध्यापक इस पत्र लेखन का ड्राफ्ट तैयार करने में बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे है और सभी को लेखन कौशल का अभ्यास करवाकर मनोबल व लेखन कौशल का विकास कर रहे है। 

पत्र को लिफाफे में रखकर अपनी मां को सौपेंगे विद्यार्थी

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा के शिक्षक सुरेश सागवान ने बताया कि स्कूलों में विभाग के आदेशानुसार पत्र लेखन का कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें 7 मई को बच्चों ने प्रथम ड्राफ्ट बनवाया गया। 8 मई को स्वच्छ ड्राफ्ट एवं वाक्य विन्यास एवं अशुद्धियों की जांच की गई। 12 मई को सभी विद्यार्थी यह पत्र अपनी मां को सौपेंगे और अपनी माता की टिप्पणी दर्ज करवाकर इंटरनेट, मीडिया पर शेयर करेंगे और पत्र वापिस अध्यापक के पास जमा करवाएंगे।

आकोदा में 13 मई से शुरू होगा तीन दिवसीय योग शिविर

 महेंद्र गढ़ 9 मई 2024

गांव आकोदा में 13 मई से तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए गायत्री चेतना केंद्र के सदस्य अतर सिंह पालडी, बुधराम भुर्जट, धर्मबीर आकोदा व बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आज इस भागम भाग की जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ योग द्वारा ही समस्त बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग एक ऐसी कला है जो कि बिना दवाईयो के आदमी के तन मन को स्वस्थ रख सकते है। जिसके लिए आकोदा में गायत्री चेतना केंद्र बस स्टैंड पर एक तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया जा रहा है जोकि 13 मई में सोमवार से शुरू होकर 15 मई बुधवार को समाप्त होगा। यह कार्यक्रम केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के सहयोग से संपन्न किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली  के योगाचार्य डॉक्टर अजय पाल इन तीन दिनों में लोगों को योग करने व सिखाने का कार्य करेंगे। जिसके चलते गायत्री चेतना केंद्र के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से अपील की हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक तीन दिवसीय इस कैंप में लोग पहुंचे ओर डॉ अजय पाल योगाचार्य के की देखरेख में योग करे व सीखें।

आकोदा में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने लगभग एक दर्जन ट्यूबवलों से बिजली की केबल की चोरी

 महेंद्र गढ़ 9 मई 2024

आकोदा क्षेत्र में बुधवार रात्रि को करीब एक दर्जन से अधिक किसानों के ट्यूबवेलों से सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में है। किसानों जिसकी शिकायत पुलिस को दी हैं।

किसान रामनिवास, पूर्ण सिंह, मुकेश, राजकुमार, मीर सिंह, सुरेन्द्र, शिव कुमार, अमीर सिंह, नत्थूराम, प्रकाश लक्ष्मण, अशोक, रामौतार, नरेन्द्र, गिरवर, भालसिंह, बब्लू, ओमकार, रामनिवास, बब्लू, दलीप,रामकिसन आदि ने बताया कि अज्ञात चोर रात्रि के समय उनके ट्यूबवेल से बिजली की केबल चोरी कर ले गए है। जिनके बारे में पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाए।

बुधवार, 8 मई 2024

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से छंटनी के बाद 17 उम्मीदवार शेष 9 मई को 3 बजे तक लिए जा सकते हैं नाम वापस

 

नारनौल, 8 मई।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 23 उम्मीदवार में से मंगलवार को हुई छंटनी के बाद 17 उम्मीदवार शेष बचे हैं। अब 9 मई को 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 23 उम्मीदवारों ने कुल 30 नामांकन दाखिल किए थे।
उन्होंने बताया कि आज निर्धारित समय पर छंटनी का कार्य किया गया। छंटनी के बाद 17 उम्मीदवार शेष बचे हैं। जिन उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया है उनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से राव दानसिंह, भारतीय जनता पार्टी से धर्मबीर, जननायक जनता पार्टी से बहादुर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुनील कुमार शर्मा, भारतीय जवान किसान पार्टी से आनंद कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से बलवान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से भारत भूषण, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से रोहतास, बहुजन मुक्ति पार्टी से वर्षा,  राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से सुभाष के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश, जयसिंह, इंजीनियर महावीर सिंह यादव, योगबीर सिंह, वेद प्रकाश, सीमा व हेमंत शामिल हैं।

नियमित टीकाकरण को लेकर मेडिकल ऑफिसर ने किया ओचक निरीक्षण, खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

 

महेंद्र गढ़ 8 मई 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली के अंतर्गत चल रहे नियमित टीकाकरण को लेकर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश गोयल के द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गांव बसई में बायो मेडिकल वैस्ट में खामियां पाए जाने पर टीम को सख्त हिदायत देते हुए भविष्य में सुधार करने का आदेश दिया गया। वहीं इसके बाद मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश गोयल आदलपुर पहुंचे।

जहां पर वैक्सीन कैरियर को उचित तापमान पर नहीं रखा गया था। जिसके बाद उन्होंने टीम के सदस्यों को वैक्सीन कैरियर को उचित तापमान पर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को पोर्टल पर ऑनलाइन करने व एनसीडी स्क्रिनिंग को पूरा करने का आदेश जारी किया। इस दौरान उनके साथ दिलबाग शर्मा ने रेपिड मलेरिया एक्टिविटी की जांच करते हुए राजकमल, बलजीत व वासुदेव को सभी घरों में मलेरिया के केशों की जांच के लिए आदेश दिए। 

उन्होंने कहा कि समय-समय पर रिर्पोटिंग व कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक कर योजनाओं काे पूर्ण करे। इस दौरान बसई में सीएचओ प्रीतम,एमपीएचडब्ल्यू सुरेश देवी, मुकेश देवी, मीना बाई, सीएचओ पूनम आकोदा,राजकमल, राजेश देवी आदि स्टाफ सदस्य उवस्थित रहे।

मंगलवार, 7 मई 2024

रावमा विद्यालय पाली में कार्यक्रम का आयोजन कर 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़ 7 मई 2024

राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय पाली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का परिक्षा परिणाम सराहनीय रहने पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्रा विनी ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ कला संकाय में, छात्रा रचना ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में तथा योगेश ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के 49 विद्यार्थियों में से 19 ने मैरिट प्राप्त की है। वहीं विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अन्य विद्यार्थियों को भी आगे चलकर इसी प्रकार से नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सरपंच देशराज सिंह, पूर्व बीडीसी प्रेम फौजी, कमेटी के पूर्व प्रधान सूबेदार रामावतार  सिंह, हवलदार रघुवीर सिंह, हवलदार जयपाल सिंह, सूबेदार मेजर अवधेश सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह, एसएमसी के प्रधान सोमवीर सिंह, पंडित अनिल सिंह ,पंडित काशीराम, भाई विक्रम सिंह ,सूबेदार वेदपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

सक्षम समीक्षा के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के प्राचार्य जलधीर सिंह ने ढाणी श्योपुरा स्कूल का किया निरीक्षण

महेंद्र गढ़ 7 मई 2024

बच्चो के कक्षा कक्ष फ्रेंडली होने चाहिए, ताकि वे बेहतर ढंग से शिक्षा हासिल कर सके। उक्त बात  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के प्राचार्य जलधीर सिंह एवं उनके साथ आए प्रवक्ता धर्मेन्द्र ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा की सक्षम समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान वे स्कूल अध्यापकों द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए किए गए प्रयासों से काफी प्रभावित नजर आए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य रूप से बाल केन्द्रीय कौशल विकास पर बल दिया। निपुण हरियाणा कार्यक्रम के उद्देश्य को पूर्ण रूप से कौशल आधारित व बाल केन्द्रीय बनाने की पहल में मुख्यरुप से राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उदहारण पेश किया। 

आज के दौर में यह विद्यालय सब मूल्यों की कसौटी पर खरा उतर रहा है। इसका श्रेय अध्यापक सुरेश सांगवान, सुरेश वर्मा, सीम्यादेवी के अथक प्रयास और समस्त महेंद्रगढ़ के अधिकारीगण के मार्गदर्शन व ग्रामीणों एवं पंचायत के भरपूर सहयाेग को जाता है। विद्यालय में बुहत सारे बदलाव करते हुए अध्यापकों द्वारा कुछ ऐसे आयाम स्थापित किए है, जो इस विद्यालय को बाकी अन्य विद्यालयों से अलग करते है।

जैसे विद्यालय का हरा भरा वातावरण विज्ञान पार्क, मैथ पार्क, भाषा पार्क, प्रिंट रिच कक्षा कक्ष, रीडिंग कार्नर, बच्चों काकोना, भरपूर अधिगम शिक्षण सामग्री के साथ-साथ गतिविधि आधारित शिक्षण, निपुण हरियाणा के तहत बुनियादि साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सभी के लिए सुलभ बनाने व अंकगणित के वांछित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करके अपनी कसौटी पर खरा उतर रहा है। जी-20 में सुरेश वर्मा व सीमा देवी को जिला स्तरीय व सुरेश सांगवान को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से शिक्षामंत्री ने सम्मानित किया था।

गांव के सरपंच कर्मबीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा विद्यालय सन् 2021-22 में खंड एवं जिला स्तर पर  स्कूल सौंदर्यकरण में प्रथम स्थान पर रहा। जिसके चलते विभाग ने डेढ लाख रुपए इनाम स्वरूप देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सरपंच नने स्कूल की सारी सफलता का श्रेय समस्त स्टाफ व विभाग के अधिकारियों को दिया।

सोमवार, 6 मई 2024

बसई में गंदे पानी से भरे जोहड़ काे चार ट्रेक्टराें की मदद से पंचायत द्वारा खाली करवाने का कार्य आज दसवें दिन भी जारी

 

महेंद्र गढ़ 6 मई 2024

क्षेत्र के गांव बसई स्थित जोहड़ में भरे गंदे पानी को खाली करवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पंचायत द्वारा चार ट्रैक्टरों की मद्द से गंदे पानी की निकासी का कार्य करवाया जा रहा है। जिसे दो से तीन दिनों में पूर्ण कर दिया जाएगा।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि हमारे गांव के जोहड़ का बुरा हाल है चारदिवारी भी जर्जर हो चुकी है। जोहड़ से उठने वाली दुर्गंध को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बार-बार जोहड़ के पानी को खाली करवाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए जोहड़ को खाली करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जोहड़ का सारा पानी खेताें में भेजा रहा है।

 उन्होंने बताया कि दो से तीन दिनों में इस जोहड को पूर्ण रूप से खाली कर दिया जाएगा। उसके पश्चात इसकी चारदिवार को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं गांव के गंदे पानी को नालों की मदद् से जोहड़ की बजाय दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। ताकि जोहड़ को नहर के स्वच्छ पानी से भरा जा सके। 


आवश्यक सेवाओं वाले विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बैलेट पेपर के जरिए डाल सकते हैं वोट अंत्योदय सरल केंद्र पर स्थापित सुविधा केंद्र से ले सकते हैं फॉर्म 12-डी

 


नारनौल, 6 मई। 
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं वाले विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना मत बैलट पेपर के जरिए भी डाल सकते हैं। इसके लिए सभी विभागों के नोडल अधिकारी अंत्योदय सरल केंद्र पर स्थापित किए गए सुविधा केंद्र से फॉर्म नंबर 12-डी ले सकते हैं तथा यहीं पर जमा करवा सकते हैं।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि डाक मतपत्र सुविधा के लिए सभी कार्यालयों से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डाक मतपत्र (फॉर्म 12 डी) इस कार्यालय द्वारा सीधा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए सुविधा केंद्र बनाया गया है। ऐसे में सभी विभागों के नोडल अधिकारी अपने कर्मचारियों का (अर्थात आवश्यक सेवा पर कार्यरत मतदाता) डाक मतपत्र के लिए केवल अपने विभाग के नोडल अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन करवाएं।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने डाक मतपत्र के लिए अंत्योदय सरल केंद्र में सेंटर बनाया गया। यहां से डाक मतपत्र के लिए फार्म भी ले सकते हैं व नोडल अधिकारी भरने के बाद यहां फॉर्म जमा करवा सकते हैं। 

डाक मत पत्र के लिए योग्य विभाग

 

नारनौल। 
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि डाक मत पत्र के लिए मेट्रो विभाग, रेलवे विभाग, मतदान के दिन कवरेज के लिए आयोग की मंजूरी प्राप्त मीडियाकर्मी, बिजली, बीएसएनल, डाक, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, स्टेट दुग्ध कोऑपरेटिव सोसाइटीज, स्वास्थ्य, भारतीय खाद्य निगम, विमानन, रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, फायर सर्विस, ट्रैफिक पुलिस, एम्बुलेंस सर्विस, फायर फोर्स जेल, आबकारी, जल प्राधिकरण, ट्रेजरी, वन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पुलिस, नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, प्रेस सूचना ब्यूरो व पीडब्ल्यूडी विभाग शामिल हैं।

घायल गौ वंश के पैर को प्लास्टर करके भेजा चिकित्सालय

महेंद्र गढ़ 06 मई

क्षेत्र में गौ रक्षक संदीप जैलदार के नेतृत्व में गौ माताओ की सेवा लगातार जारी है। रविवार को सुबह संदीप जैलदार को सूचना मिली कि आदलपुर बस स्टैंड के पास एक गौ वंश का पैर टूटा हुआ है और काफी लाचर अवस्था में वहां पर पड़ी हुई है।

सूचना पाकर संदीप जैलदार अपनी टीम डॉक्टर मोहित जांगडॉ,नागेंद्र,दिनेश,हनी,शिवम,रोहित मोटा आदि वहां पर पहुंचे और गौवंश के पैर पर प्लास्टर बांधा गया। प्लास्टर बांधने के बाद उन्होंने देवनारायण चिकित्सालय महेंद्रगढ़ से एंबुलेंस बुलाकर उसको एंबुलेंस द्वारा देवनारायण चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया।

शनिवार, 4 मई 2024

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल आकोदा में सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़ 

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय आकोदा में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के सरंपच प्रतिनिधि सुमेर सिंह, पंच गजराज सिंह व भूपेन्द्र मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसएमसी अध्यक्ष राजेश देवी ने विशेष अतिथि की भूमिका निभाई। 

पीजीटी अध्यापिका बीना यादव ने मंच का बखुबी संचालन किया। सभी ने मिलकर 12वी कला, साईंस व कॉमर्स संकाय के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर तथा मौमेंटों भेट कर उनका सम्मान किया। बता दे कि कुल 55 विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा दी गई थी। जिसमें से 19 बच्चों ने राज्य स्तरीय मैरिट सूचि में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसके अतिरिक्त 26 छात्रों ने प्रथम डिविजन प्राप्त किया। शेष सभी छात्र द्वितीय डिविजन से पास हुए। 

इस शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है। उन्होंने बताया कि छात्रा अंशुक पुत्री रामनिवास ने 456 अंक हासिल कर कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में तमन्ना पुत्री सुरेन्द्र सिंह ने 419 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय में सोमवीर पुत्र ईश्वर सिंह ने 390 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ने विद्यालय के मॉडल संस्कृति बनने पर हर संभव सहायता प्रदान करने व बच्चों का नामांकन बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता तुष्मा तंवर, उर्मिला यादव तथा कविता तंवर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दे कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य रामस्वरूप यादव ने सभी अतिथियों को मौमेंटों भेटकर उनका अभिवादन एवं धन्यवाद किया।

 उन्होंने विद्यालय की इस सफलता पर सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों को इस सफलता का श्रेय देते हुए बधाई दी।इस कार्यक्रम में प्रवक्ता सुरेश यादव, निर्मला देवी,मीनाक्षी मित्तल, शिखा,संतोष,मोनिका, महेंद्र सिंह,मास्टर सुनीरज जोशी,मास्टर रोशनलाल, पिंकी डीपी मैडम,विनोद, सुनील कुमार,मैडम नीरज यादव, पूनम देवी,जगदीश,बाबू जयभगवान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

बसई स्थित बजरंग धाम मंदिर में आज से शुरू होगी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

 

महेंद्र गढ़ 04 मई 2024

क्षेत्र के गांव बसई स्थित बजरंग धाम मंदिर में 5 मई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए पुष्पेंन्द्र गिरवर व जयभगवान ने बताया कि घाटी मोहल्ले में जोहड़ के पास बजरंग धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें कथा शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद प्रतिदिन  11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक भागवत कथा का रसपान करवाया जाएगा। जिसमें फर्रुखाबाद से कथावाचक शिवराम अग्निहोत्री लोगों को भागवत कथा सुनाएंगे । 12 मई को कथा समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

रावमा विद्यालय मांडोला के 11 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मेरिट सूची में बनाया अपना स्थान

 


महेंद्र गढ़ 04 मई 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में रावमा विद्यालय मांडोला के विद्यार्थियों का परिणाम भी सराहनीय रहा। विद्यालय के 32 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है। इसके अतिरिक्त 16 विद्यार्थियों ने 60 से 75 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए है। विद्यालय के कार्यकारी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि छात्रा प्रियंका पुत्री सुरेश कुमार ने 91 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम, रिंकू ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व पूनम ने 86.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रवक्ता रोशनलाल, सुरेश, पुष्पा रानी, सुकेश, डीपीई कृष्ण, भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शुक्रवार, 3 मई 2024

लोकसभा आम चुनाव-2024- भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पांचवें दिन दो उम्मीदवारों ने भरा नामांकन नामांकन के लिए अब शनिवार व सोमवार का दिन शेष

 नारनौल, 3 मई।

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए अब केवल दो दिन शेष बचे हैं। नामांकन आगामी 6 मई तक दाखिल किया जा सकता है। रविवार को छुट्टी रहेगी। आवेदन पत्र कमरा नंबर 114 प्रथम तल लघु सचिवालय में सुबह 11:00 से लेकर शाम 3:00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। 

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अब तक कुल नौ नामांकन दाखिल हो चुके हैं।
पांचवे दिन आज राव दान सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा। इसके अलावा भारतीय जवान किसान पार्टी से आनंद कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते ही एनआइसी की टीम सारे कागजात को एनकोर साफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड कर रही है। इसके बाद कोई भी नागरिक नो यूअर कैंडिडेट एप डाउनलोड करके अपने उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी देख सकता है।


लोगों की आवाज उठाने का काम करता है मीडिया : सीजेएम शैलजा गुप्ता

 

नारनौल, 3 मई। 
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शैलजा गुप्ता ने कहा कि मीडिया लोगों की आवाज को उठाने का काम करता है। किसी भी प्रजातांत्रिक देश में मीडिया की भूमिका बहुत बड़ी होती है। यह लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। चुनौतियों के बावजूद मीडिया सच्चाई को आगे लाने का कार्य करता है। श्रीमती गुप्ता आज न्यायिक परिसर में स्थित एडीआर सेंटर में प्रेस फ्रीडम डे पर आयोजित सेमिनार कम वर्कशॉप में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रही थी। इस सेमिनार में पत्रकारों ने भी आज की पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किया।
सीजेएम ने कहा कि संविधान ने हम सबको अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य पालन की जिम्मेदारी भी दी है। देश में सभी स्तंभ बेहतरीन तरीके से अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं। यही कारण है कि आज विश्व में सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है।


उन्होंने कहा किसी समस्या को समाज के सामने लाने का सबसे सशक्त माध्यम मीडिया है। देश में कई ऐसे मामले हुए हैं जिसमें मीडिया ने बहुत बड़ी भूमिका निभाते हुए न्याय दिलाने में सहयोग किया है।
सीजेएम ने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया, जिसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार हम सबको एक दायरे में रहते हुए कार्य करना होता है। कभी भी उस दायरे से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न मीडिया कर्मी मौजूद थे।

दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए चिकित्सा बोर्ड अब प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार महेंद्रगढ़ में प्रत्येक मंगलवार को

 

नारनौल, 3 मई। 
नागरिक अस्पताल नारनौल में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लगने वाला चिकित्सा बोर्ड अब महीने के प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को लगाया जाएगा। नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहले की भांति प्रत्येक मंगलवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए चिकित्सा बोर्ड लगाया जाएगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने दी।

गुरुवार, 2 मई 2024

एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण स्कूली बच्चों के साथ बैठकर लिया मिड-डे-मिल

 


नारनौल, 2 मई 2024 
एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने आज गांव डेरोली अहीर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने  मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मिड-डे-मिल भोजन लिया।

एसडीम मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए डेरोली अहीर के स्कूल में पहुंचे थे। मतदान केंद्र में उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था होना जरूरी है।

मतदान केंद्र के निरीक्षण के बाद उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डेरोली अहीर में बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस दौरान बच्चों को स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।इसके बाद एसडीएम ने बच्चों के साथ बैठकर मंत्र उच्चारण के बाद मिड-डे-मिल लिया। सभी बच्चों ने खुलकर एसडीएम के साथ बातचीत की। अधिकारी को इस तरह से अपने बीच पाकर सभी बच्चे उत्साहित नजर आए।इस अवसर स्टाफ सदस्य हनुमान सिंह, भगवत सिंह, सुमन, रोहिताश सिंह, संदीप कुमार के अलावा बीएलओ राकेश कुमार, राज‌कुमार, संतोष देवी उपस्थित थी।


खुडाना के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटी रितु ने 473 अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर पाया प्रथम स्थान

 

महेंद्र गढ़ 02 मई 2024

गांव खुडॉना के सरकारी स्कूल की छात्रा रितु ने खुडॉना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल टॉप किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल की है छात्रा काफी होनहार और इसने अभी 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय नॉन मेडिकल में 473 नंबर लेकर हमारे स्कूल को टॉप किया है। इसके साथ-साथ रितु के गणित विषय में 100 में 100 नंबर आए हैं जिससे की बड़े गर्व की बात है। इस अवसर पर रितु की दादी कमला देवी ने बताया कि हमारी बच्ची शुरू से ही सरकारी स्कूल में पढ़ती आई है और यह प्रतिभा की धनी है। 

इस अवसर पर गुरुवार को आकोदा के युवा समाजसेवी व गौ रक्षक संदीप जैलदार,आकोदा स्कूल के साइंस अध्यापक सुनीरज जोशी,बास स्कूल से विज्ञान अध्यापक मदन सिंह,शिक्षाविद गोकुल शास्त्री सहित अनेक लोगों ने रितु को मुबारकबाद दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि खुडॉना की लड़कियां हर क्षेत्र में अव्वल ही प्रदर्शन करती आ रही है। इस अवसर पर गांव की युवा सरपंच अंजू ने भी रितु व उसके परिवार सहित समस्त स्कूल स्टाफ को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे इस सरकारी स्कूल के बच्चे आगे भी इसी प्रकार से अपने गांव स्कूल व इलाके का नाम रोशन करते रहेंगे। इस बारे में जब रितु से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे सभी अध्यापक खास कर गणित प्रवक्ता दिनेश कुमार शर्मा व फिजिक्स के प्रवक्ता राजेश ने उन्होंने काफी मोटिवेट किया जिसके चलते आज वे इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब रहे है। रितु ने बताया कि वह आगे चलकर अपने आदर्श अध्यापक राजेश के नक्शे कदम पर चलकर भौतिकी की  प्रोफेसर बनना चाहती है। इस अवसर पर इलाके के काफी गणमान्य लोगों ने रितु को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय आकोदा के 55 विद्यार्थियों में से 19 ने राज्य स्तरीय मैरिट सूची में दर्ज करवाया अपना नाम

 

महेंद्र गढ़ 2 मई 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामें में आकोदा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2023-24 में कुल 55 विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा दी गई थी। जिसमें से 19 बच्चों ने राज्य स्तरीय मैरिट सूचि में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसके अतिरिक्त 26 छात्रों ने प्रथम डिविजन प्राप्त किया। शेष सभी छात्र द्वितीय डिविजन से पास हुए। इस शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है। उन्होंने बताया कि छात्रा अंशुक पुत्र ईश्वर सिंह ने 456 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में तमन्ना पुत्री सुरेन्द्र सिंह ने 419 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये सभी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 से विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड से शिक्षा आरंभ हो गई है जिनमें एक सैक्शन अंग्रेजी माध्यम का रहेगा व दूसरे सैक्शन में हिंदी माध्यम क विकल्प प्रदान किया जाएगा। फीस का स्ट्रक्चर 180000 तक की इनकम वालों के लिए हरियाणा बोर्ड वाला ही रहेगा। विद्यालय में कम्प्यूटर की शिक्षा के साधन तथा संकाय भी उत्कृष्ट गुणवत्ता के विद्वान है। उन्होंने सभी अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चों का दाखिला विद्यालय में करवाने की अपील की।

पाली स्थित सरकारी स्कूल का कक्षा 12वीं का परिणाम रहा सराहनीय, 19 बच्चों ने मैरिट सूचि में दर्ज करवाना अपना नाम

 

महेंद्र गढ़ 02 मई 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामें में पाली स्थित रावमा विद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में विद्यालय के 49 वि्रार्थियों में से 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विन्नी पुत्री करतार सिंह ने कला संकाय में 500 में से 475 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रचना पुत्री संजय ने 500 में से 449 अंक प्राप्त करके वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगेश ने विज्ञान संकाय में 442अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 49 में से 48 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। उन्होंने विद्यालय की इस उपलब्धि का सारा श्रेय शिक्षकों, बच्चों व विद्यार्थियों को दिया। जिनके अथक प्रयास से ही आज विद्यालय का इतना सराहनीय परीक्षा परिणाम रहा है। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से मेहनत करने की सलाह दी।

बुधवार, 1 मई 2024

बाबा रूपदास क्रिकेट स्टेडियम में चल रही 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप के तीसरे दिन भी देखने को मिले रोचक मुकाबले

 


महेंद्र गढ़ 01 अप्रैल 2024

क्षेत्र के गांव पालड़ी पनिहारा स्थित बाबा रूपदास क्रिकेट स्टेडियम में चल रही 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 के तीसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। तीसरे दिन प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गुरुग्राम व जयपुर की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें गुरुग्राम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 100 रन बनाए।

जिसमें खिलाड़ी चंचल ने 23 और तनु ने 21 रन बनाए। वहीं जवाब में मैदान में उतरी जयपुर की टीम ने 15 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैच में खिलाड़ी वंशिका यादव 32 रन बनाकर नॉट आउट रही व दो विकेट लिए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी वंशिका को चुना गया। दूसरा मैच हिसार व गुरुग्राम के बीच में खेला गया। यह मैच लास्ट ओवर तक चला। गुरुग्राम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी हिसार की टीम दो रन से मैच हार गई।

इस मैच में खिलाड़ी तन्नु मैन ऑफ द मैच रही। इस मौके पर मंदिर कमेटी प्रधान सरपंच विजयपाल, कुलदीप ठेकेदार, टीम कोच अजीत डागर, नरेंद्र कौशिक, सुरेंद्र जोशी, सुरेंद्र जोशी, एनआईएस कोच रवि पाली  अम्पायर पंकज, ऋतुराज आदि उपस्थित रहे।

वीबीएन स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में मैरिट सूचि में बनाया अपना स्थान

 

महेंद्र गढ़ 01 मई 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में वीबीएन स्कूल बसई के विद्यार्थियों का परिणाम भी सराहनीय रहा। विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि हमारे पास कक्षा 12वीं में कुल 57 बच्चे थे। जो सभी पास है। हमारा परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। जिनमें से कुल 25 बच्चों ने बोर्ड की मैरिट सूचि में अपना नाम अंकित करवाया। 

विद्यालय में सूरज तंवर बास खुडाना व सर्वेश यादव नौताना ने 448 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भतेरी बास खुडाना व पंकज नौताना ने 446 अंक लेकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राहुल नौताना ने 444 अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।