नारनौल, 6 मई।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं वाले विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना मत बैलट पेपर के जरिए भी डाल सकते हैं। इसके लिए सभी विभागों के नोडल अधिकारी अंत्योदय सरल केंद्र पर स्थापित किए गए सुविधा केंद्र से फॉर्म नंबर 12-डी ले सकते हैं तथा यहीं पर जमा करवा सकते हैं।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि डाक मतपत्र सुविधा के लिए सभी कार्यालयों से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डाक मतपत्र (फॉर्म 12 डी) इस कार्यालय द्वारा सीधा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए सुविधा केंद्र बनाया गया है। ऐसे में सभी विभागों के नोडल अधिकारी अपने कर्मचारियों का (अर्थात आवश्यक सेवा पर कार्यरत मतदाता) डाक मतपत्र के लिए केवल अपने विभाग के नोडल अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन करवाएं।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने डाक मतपत्र के लिए अंत्योदय सरल केंद्र में सेंटर बनाया गया। यहां से डाक मतपत्र के लिए फार्म भी ले सकते हैं व नोडल अधिकारी भरने के बाद यहां फॉर्म जमा करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें