नारनौल, 2 मई 2024
एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने आज गांव डेरोली अहीर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मिड-डे-मिल भोजन लिया।
एसडीम मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए डेरोली अहीर के स्कूल में पहुंचे थे। मतदान केंद्र में उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था होना जरूरी है।
मतदान केंद्र के निरीक्षण के बाद उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डेरोली अहीर में बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस दौरान बच्चों को स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।इसके बाद एसडीएम ने बच्चों के साथ बैठकर मंत्र उच्चारण के बाद मिड-डे-मिल लिया। सभी बच्चों ने खुलकर एसडीएम के साथ बातचीत की। अधिकारी को इस तरह से अपने बीच पाकर सभी बच्चे उत्साहित नजर आए।इस अवसर स्टाफ सदस्य हनुमान सिंह, भगवत सिंह, सुमन, रोहिताश सिंह, संदीप कुमार के अलावा बीएलओ राकेश कुमार, राजकुमार, संतोष देवी उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें