महेंद्र गढ़ 9 मई 2024
गांव आकोदा में 13 मई से तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए गायत्री चेतना केंद्र के सदस्य अतर सिंह पालडी, बुधराम भुर्जट, धर्मबीर आकोदा व बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आज इस भागम भाग की जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ योग द्वारा ही समस्त बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग एक ऐसी कला है जो कि बिना दवाईयो के आदमी के तन मन को स्वस्थ रख सकते है। जिसके लिए आकोदा में गायत्री चेतना केंद्र बस स्टैंड पर एक तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया जा रहा है जोकि 13 मई में सोमवार से शुरू होकर 15 मई बुधवार को समाप्त होगा। यह कार्यक्रम केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के सहयोग से संपन्न किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के योगाचार्य डॉक्टर अजय पाल इन तीन दिनों में लोगों को योग करने व सिखाने का कार्य करेंगे। जिसके चलते गायत्री चेतना केंद्र के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से अपील की हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक तीन दिवसीय इस कैंप में लोग पहुंचे ओर डॉ अजय पाल योगाचार्य के की देखरेख में योग करे व सीखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें