महेंद्र गढ़ 8 मई 2024
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली के अंतर्गत चल रहे नियमित टीकाकरण को लेकर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश गोयल के द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गांव बसई में बायो मेडिकल वैस्ट में खामियां पाए जाने पर टीम को सख्त हिदायत देते हुए भविष्य में सुधार करने का आदेश दिया गया। वहीं इसके बाद मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश गोयल आदलपुर पहुंचे।
जहां पर वैक्सीन कैरियर को उचित तापमान पर नहीं रखा गया था। जिसके बाद उन्होंने टीम के सदस्यों को वैक्सीन कैरियर को उचित तापमान पर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को पोर्टल पर ऑनलाइन करने व एनसीडी स्क्रिनिंग को पूरा करने का आदेश जारी किया। इस दौरान उनके साथ दिलबाग शर्मा ने रेपिड मलेरिया एक्टिविटी की जांच करते हुए राजकमल, बलजीत व वासुदेव को सभी घरों में मलेरिया के केशों की जांच के लिए आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर रिर्पोटिंग व कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक कर योजनाओं काे पूर्ण करे। इस दौरान बसई में सीएचओ प्रीतम,एमपीएचडब्ल्यू सुरेश देवी, मुकेश देवी, मीना बाई, सीएचओ पूनम आकोदा,राजकमल, राजेश देवी आदि स्टाफ सदस्य उवस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें