मंगलवार, 7 मई 2024

रावमा विद्यालय पाली में कार्यक्रम का आयोजन कर 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़ 7 मई 2024

राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय पाली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का परिक्षा परिणाम सराहनीय रहने पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्रा विनी ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ कला संकाय में, छात्रा रचना ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में तथा योगेश ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के 49 विद्यार्थियों में से 19 ने मैरिट प्राप्त की है। वहीं विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अन्य विद्यार्थियों को भी आगे चलकर इसी प्रकार से नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सरपंच देशराज सिंह, पूर्व बीडीसी प्रेम फौजी, कमेटी के पूर्व प्रधान सूबेदार रामावतार  सिंह, हवलदार रघुवीर सिंह, हवलदार जयपाल सिंह, सूबेदार मेजर अवधेश सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह, एसएमसी के प्रधान सोमवीर सिंह, पंडित अनिल सिंह ,पंडित काशीराम, भाई विक्रम सिंह ,सूबेदार वेदपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें