महेंद्र गढ़ 04 मई 2024
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में रावमा विद्यालय मांडोला के विद्यार्थियों का परिणाम भी सराहनीय रहा। विद्यालय के 32 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है। इसके अतिरिक्त 16 विद्यार्थियों ने 60 से 75 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए है। विद्यालय के कार्यकारी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि छात्रा प्रियंका पुत्री सुरेश कुमार ने 91 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम, रिंकू ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व पूनम ने 86.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रवक्ता रोशनलाल, सुरेश, पुष्पा रानी, सुकेश, डीपीई कृष्ण, भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें