गुरुवार, 9 मई 2024

विद्यार्थी लिख रहे है अपनी मां को पत्र, बेहतरीन पत्रों की विभाग तैयार करवाएगा पुस्तिका


-

महेंद्र गढ़ 9 मई 2024

कहा जाता है कि मां की ममता जग जाहिर है। मां का नन्हा सा आंचल बच्चों के लिए भूमंडल से भी प्यारा होता है। जब मां हंसती है तो धरती का जर्रा-जर्रा मुस्कुराता है। मां और उसके बच्चों के बीच प्रेम का एक बहुत ही सुंदर और भावनात्मक रिश्ता होता है। यह रिस्ता प्यार, प्रेम, दुलार, त्याग और बलिदान के अलावा न जाने कितने भावों को अपने अंदर समेटे रहता है। इसी कड़ी को जोड़ने के लिए प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अपनी मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। 


बच्चों में बैठेगी प्रेम-प्यार की प्रगाढता

जिला एफएलएन कोर्डिनेटर महेन्द्रगढ़ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए मातृत्व दिवस पर पत्र लेखन कराने का निर्णय लिया है। पत्र के माध्यम से बच्चें अपनी माता के प्रति आदर व सम्मान का भाव व्यक्त करेंगे। उसपर माताएं अपनी टिप्पणी करेंगी और उत्कृष्ठ पत्रों को निदेशालय की निपुण शाखा में भेजकर बेहतरीन पत्रों की विभाग द्वारा पुस्तीका तैयार करवाई जाएगी। 

वहीं खंड शिक्षा अधिकार अलका ने बताया कि कक्षा अध्यापक इस पत्र लेखन का ड्राफ्ट तैयार करने में बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे है और सभी को लेखन कौशल का अभ्यास करवाकर मनोबल व लेखन कौशल का विकास कर रहे है। 

पत्र को लिफाफे में रखकर अपनी मां को सौपेंगे विद्यार्थी

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा के शिक्षक सुरेश सागवान ने बताया कि स्कूलों में विभाग के आदेशानुसार पत्र लेखन का कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें 7 मई को बच्चों ने प्रथम ड्राफ्ट बनवाया गया। 8 मई को स्वच्छ ड्राफ्ट एवं वाक्य विन्यास एवं अशुद्धियों की जांच की गई। 12 मई को सभी विद्यार्थी यह पत्र अपनी मां को सौपेंगे और अपनी माता की टिप्पणी दर्ज करवाकर इंटरनेट, मीडिया पर शेयर करेंगे और पत्र वापिस अध्यापक के पास जमा करवाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें