महेंद्र गढ़ 9 मई 2024
आकोदा क्षेत्र में बुधवार रात्रि को करीब एक दर्जन से अधिक किसानों के ट्यूबवेलों से सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में है। किसानों जिसकी शिकायत पुलिस को दी हैं।
किसान रामनिवास, पूर्ण सिंह, मुकेश, राजकुमार, मीर सिंह, सुरेन्द्र, शिव कुमार, अमीर सिंह, नत्थूराम, प्रकाश लक्ष्मण, अशोक, रामौतार, नरेन्द्र, गिरवर, भालसिंह, बब्लू, ओमकार, रामनिवास, बब्लू, दलीप,रामकिसन आदि ने बताया कि अज्ञात चोर रात्रि के समय उनके ट्यूबवेल से बिजली की केबल चोरी कर ले गए है। जिनके बारे में पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें