महेंदर गढ़
जनता शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में शनिवार को कक्षा दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपनी मेहनत के दम पर सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय का 10वीं व 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 12वीं में 54 विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं व कक्षा दसवीं में 46 विद्यार्थियों में से 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिकतम व 18 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशतअंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय चेयरमैन ने अपने स्कूल के बच्चों को ऊर्जावान भाषण देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य कुलदीप प्रकाश प्रवक्ता अभय सिंह यादव व अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें