महेंद्र गढ़ 06 मई
क्षेत्र में गौ रक्षक संदीप जैलदार के नेतृत्व में गौ माताओ की सेवा लगातार जारी है। रविवार को सुबह संदीप जैलदार को सूचना मिली कि आदलपुर बस स्टैंड के पास एक गौ वंश का पैर टूटा हुआ है और काफी लाचर अवस्था में वहां पर पड़ी हुई है।
सूचना पाकर संदीप जैलदार अपनी टीम डॉक्टर मोहित जांगडॉ,नागेंद्र,दिनेश,हनी,शिवम,रोहित मोटा आदि वहां पर पहुंचे और गौवंश के पैर पर प्लास्टर बांधा गया। प्लास्टर बांधने के बाद उन्होंने देवनारायण चिकित्सालय महेंद्रगढ़ से एंबुलेंस बुलाकर उसको एंबुलेंस द्वारा देवनारायण चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें