महेंद्र गढ़ 12 मई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें आकोदा क्षेत्र के स्कूलों का परिणाम सराहनीय रहा है। जिसके बाद से स्कूल संचालकों व बच्चों में खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में संस्कार भारती स्कूल पाली के बच्चो ने परचम लहराते हुए स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने बताया कि हमारे स्कूल में 53 बच्चों ने दसवीं क्लास की परीक्षा दी थी जिनमें से 47 बच्चो ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर बच्चों के गणित विषय में 100 में से 100 नंबर तथा फिजिकल विषय में भी 100 में से 100 नंबर प्राप्त करके स्कूल में इलाके का गौरव बनाया है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि साइंस में भी 100 से में 98 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रिया पुत्री हरपाल सिंह गांव पाली 500 में से 492 नंबर लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही है तथा नेहा पुत्री सुनील ने 472 अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ दिव्यांशु ने 469 नंबर लेकर तीसरा तथा शशि पुत्री सोमवीरने 465 अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के चेयरमैन सुदेश यादव ने समस्त स्कूल स्टाफ, अभिभावक व विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा स्कूल पहले भी इस प्रकार के काफी कीर्तिमान स्थापित कर चुका है और आने वाले समय में भी इसी प्रकार हमारे स्कूल के बच्चे अव्वल प्रदर्शन करके हमारे स्कूल, इलाके के साथ-साथ माता-पिता व गांव का नाम भी रोशन करते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें