सोमवार, 20 मई 2024

पाली स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 महेंद्र गढ़

रावमा विद्यालय पाली में सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहने पर सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया है। विद्यालय प्राचार्य डॉ. आईसी शर्मा ने बताया कि विद्यालय के 64 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे है। 

तन्नु पुत्री मुकेश कुमार व रीतू पुत्री कृष्ण ने 483 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। सुहानी पुत्री सुभाष ने 474 अंक प्राप्त कर द्वितीय व खुशी पुत्री महेन्द्र सिंह ने 470 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 64 में से 16 बच्चों ने मैरिट सूचि में अपना नाम दर्ज किया है। गांव पाली के सरपंच देशराज ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य, एसएमसी प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें