महेंद्र गढ़ 14 मई
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अशोक माधव ने बताया कि हाल ही में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें विद्यालय के 32 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इसके अतिरिक्त कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी 20 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इसके अलावा कक्षा 12वीं में पांच विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक एवं एक विद्यार्थी द्वारा कम्प्यूटर साईंस में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए है। कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में छात्रा रीतु कुमारी ने 473 अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया।
वहीं कला संकाय में शिवांगी ने 432 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधन, पंचायत एवं स्कूल में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राजेश झाड़ली ने गणित विषय के प्रवक्ता दिनेश शर्मा को विशेष परिणाम देने के लिए सम्मानित किया। समारोह में समस्त स्टाफ के साथ-साथ चेयरमैन श्योराज सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मंजीत व सतवीर प्रधान उपस्थित रहे। समाराहे के बाद भी मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर खुली गाड़ी में बैठाकर समस्त गांव में रोड शो किया गया। उनकी गाड़ी के पीछे समस्त अध्यापकों की दर्जनों गाड़ी चल रही थी। इस अवसर पर विक्रम सिंह, राजेश, भूपेन्द्र, रामबिलास कंवर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें