महेंद्र गढ़ 6 मई 2024
क्षेत्र के गांव बसई स्थित जोहड़ में भरे गंदे पानी को खाली करवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पंचायत द्वारा चार ट्रैक्टरों की मद्द से गंदे पानी की निकासी का कार्य करवाया जा रहा है। जिसे दो से तीन दिनों में पूर्ण कर दिया जाएगा।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि हमारे गांव के जोहड़ का बुरा हाल है चारदिवारी भी जर्जर हो चुकी है। जोहड़ से उठने वाली दुर्गंध को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बार-बार जोहड़ के पानी को खाली करवाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए जोहड़ को खाली करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जोहड़ का सारा पानी खेताें में भेजा रहा है।
उन्होंने बताया कि दो से तीन दिनों में इस जोहड को पूर्ण रूप से खाली कर दिया जाएगा। उसके पश्चात इसकी चारदिवार को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं गांव के गंदे पानी को नालों की मदद् से जोहड़ की बजाय दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। ताकि जोहड़ को नहर के स्वच्छ पानी से भरा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें