गुरुवार, 2 मई 2024

खुडाना के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटी रितु ने 473 अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर पाया प्रथम स्थान

 

महेंद्र गढ़ 02 मई 2024

गांव खुडॉना के सरकारी स्कूल की छात्रा रितु ने खुडॉना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल टॉप किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल की है छात्रा काफी होनहार और इसने अभी 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय नॉन मेडिकल में 473 नंबर लेकर हमारे स्कूल को टॉप किया है। इसके साथ-साथ रितु के गणित विषय में 100 में 100 नंबर आए हैं जिससे की बड़े गर्व की बात है। इस अवसर पर रितु की दादी कमला देवी ने बताया कि हमारी बच्ची शुरू से ही सरकारी स्कूल में पढ़ती आई है और यह प्रतिभा की धनी है। 

इस अवसर पर गुरुवार को आकोदा के युवा समाजसेवी व गौ रक्षक संदीप जैलदार,आकोदा स्कूल के साइंस अध्यापक सुनीरज जोशी,बास स्कूल से विज्ञान अध्यापक मदन सिंह,शिक्षाविद गोकुल शास्त्री सहित अनेक लोगों ने रितु को मुबारकबाद दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि खुडॉना की लड़कियां हर क्षेत्र में अव्वल ही प्रदर्शन करती आ रही है। इस अवसर पर गांव की युवा सरपंच अंजू ने भी रितु व उसके परिवार सहित समस्त स्कूल स्टाफ को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे इस सरकारी स्कूल के बच्चे आगे भी इसी प्रकार से अपने गांव स्कूल व इलाके का नाम रोशन करते रहेंगे। इस बारे में जब रितु से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे सभी अध्यापक खास कर गणित प्रवक्ता दिनेश कुमार शर्मा व फिजिक्स के प्रवक्ता राजेश ने उन्होंने काफी मोटिवेट किया जिसके चलते आज वे इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब रहे है। रितु ने बताया कि वह आगे चलकर अपने आदर्श अध्यापक राजेश के नक्शे कदम पर चलकर भौतिकी की  प्रोफेसर बनना चाहती है। इस अवसर पर इलाके के काफी गणमान्य लोगों ने रितु को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें