शनिवार, 4 मई 2024

बसई स्थित बजरंग धाम मंदिर में आज से शुरू होगी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

 

महेंद्र गढ़ 04 मई 2024

क्षेत्र के गांव बसई स्थित बजरंग धाम मंदिर में 5 मई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए पुष्पेंन्द्र गिरवर व जयभगवान ने बताया कि घाटी मोहल्ले में जोहड़ के पास बजरंग धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें कथा शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद प्रतिदिन  11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक भागवत कथा का रसपान करवाया जाएगा। जिसमें फर्रुखाबाद से कथावाचक शिवराम अग्निहोत्री लोगों को भागवत कथा सुनाएंगे । 12 मई को कथा समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें