महेंद्र गढ़ 7 मई 2024
बच्चो के कक्षा कक्ष फ्रेंडली होने चाहिए, ताकि वे बेहतर ढंग से शिक्षा हासिल कर सके। उक्त बात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के प्राचार्य जलधीर सिंह एवं उनके साथ आए प्रवक्ता धर्मेन्द्र ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा की सक्षम समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान वे स्कूल अध्यापकों द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए किए गए प्रयासों से काफी प्रभावित नजर आए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य रूप से बाल केन्द्रीय कौशल विकास पर बल दिया। निपुण हरियाणा कार्यक्रम के उद्देश्य को पूर्ण रूप से कौशल आधारित व बाल केन्द्रीय बनाने की पहल में मुख्यरुप से राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उदहारण पेश किया।
आज के दौर में यह विद्यालय सब मूल्यों की कसौटी पर खरा उतर रहा है। इसका श्रेय अध्यापक सुरेश सांगवान, सुरेश वर्मा, सीम्यादेवी के अथक प्रयास और समस्त महेंद्रगढ़ के अधिकारीगण के मार्गदर्शन व ग्रामीणों एवं पंचायत के भरपूर सहयाेग को जाता है। विद्यालय में बुहत सारे बदलाव करते हुए अध्यापकों द्वारा कुछ ऐसे आयाम स्थापित किए है, जो इस विद्यालय को बाकी अन्य विद्यालयों से अलग करते है।
जैसे विद्यालय का हरा भरा वातावरण विज्ञान पार्क, मैथ पार्क, भाषा पार्क, प्रिंट रिच कक्षा कक्ष, रीडिंग कार्नर, बच्चों काकोना, भरपूर अधिगम शिक्षण सामग्री के साथ-साथ गतिविधि आधारित शिक्षण, निपुण हरियाणा के तहत बुनियादि साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सभी के लिए सुलभ बनाने व अंकगणित के वांछित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करके अपनी कसौटी पर खरा उतर रहा है। जी-20 में सुरेश वर्मा व सीमा देवी को जिला स्तरीय व सुरेश सांगवान को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से शिक्षामंत्री ने सम्मानित किया था।
गांव के सरपंच कर्मबीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा विद्यालय सन् 2021-22 में खंड एवं जिला स्तर पर स्कूल सौंदर्यकरण में प्रथम स्थान पर रहा। जिसके चलते विभाग ने डेढ लाख रुपए इनाम स्वरूप देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सरपंच नने स्कूल की सारी सफलता का श्रेय समस्त स्टाफ व विभाग के अधिकारियों को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें