रविवार, 12 मई 2024

जनता स्कूल बसई का दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शानदार

 

महेंद्र गढ़ 12 मई

जनता शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शानदार रहा। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का शत प्रतिशत प्रदर्शन करने में कामयाब हुए। 

विद्यालय चेयरमैन महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुल 46 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 18 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक व 7 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बोर्ड की मेधावी सूची में अपना स्थान दर्ज करवाया है। छात्रा काजल पुत्री ललित कुमार बसई ने 491 अंक लेकर प्रथम स्थान, छात्रा प्रियांशी पुत्री राधेश्याम बसई ने 490 अंक लेकर द्वितीय स्थान व छात्रा दीपिका पुत्री कृष्ण कुमार गांव बसई ने 488 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा अनीता, काजल, नेहा, प्रियांशी, साक्षी व छात्र नवीन ने गणित विषय में 100 अंक और छात्र प्रतीक ने विज्ञान विषय में 100 अंक, छात्रा काजल, नेहा, सपना व छात्र कुणाल ने 99 अंक अर्जित किए। विद्यालय चेयरमैन ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावक को शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें