गुरुवार, 16 मई 2024

पाली पीएचसी में डेंगू से होेने वाली बीमारियों व उससे बचाव को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

 

महेंद्र गढ़ 16 मई

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू रोकथाम हेतू शुरू किए गए राष्ट्रीय मिशन के तहत डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मनीष यादव मलेरिया ने पीएचसी पाली में ग्रामवासियों व स्टाफ को डेंगू से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। मच्छरों से फैलने वाली डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से मुक्ति दिलाने की जानकारी जैसे घरों व आस-पास पानी इक्टठा न होने दे, जहां पानी खड़ा होता है मच्छर वहीं पैदा होता है। कुलर, गमला व एसी में जहां पानी खड़ा रहता है उसे समय पर निकलवा कर हमें इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।

 पीएचसी पाली के एमओ डॉ. आकाश गोयल ने सप्ताह में ड्राई-डे बारे पुरी जानकारी दी। स्वास्थ्य निरक्षक दिलबाग शर्मा ने इस दौरान स्टाफ सदस्यों को नियमों के बारे में पुरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत पर पानी की टंकी को ढककर रखे। रात को शरीर ढक कर सोए, पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करे। गलियाें व घरों में नल खुला न छोडे। बीमार होने पर नजदीक स्वास्थ्य इकाई पर जाकर मुफ्त जानकारी व इलाज प्राप्त करे। इस दौरान डॉ. संदीप डीएस, मोहन फाॅर्मेसीऑफिसर, आशु मित्तल, जोगेन्द्र बीएसी, फतेसिंह एमपीएचडब्ल्यू, बाला, रीना, सुनिता एलएचवी, नीरज, ममता एएनएम, अजयपाल, कुलदीप ग्रामीण कृष्ण, रामकिशन, मुकेश, कृष्ण वर्मा, सुरजमल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें