गुरुवार, 30 जनवरी 2025

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में मनाई गई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

 

महेंद्र गढ़

आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने सभी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों—सत्य, अहिंसा और एकता—के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों से इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।

राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी का आदर्श आज भी हमारे समाज के लिए मार्गदर्शन का स्रोत है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारें और समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए अपना योगदान दें। इसके बाद, सभी छात्रों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पाली पीएचसी में कुष्ण रोग निवारण पखवाडे के तहत कर्मचारियों को निर्देश दे रोग से छुटकारे की दिलवाई शपथ

 

महेंद्र गढ़

पाली स्थित पीएचसी में गुरुवार को कुष्ण रोग निवारण पखवाडे के शुरुवाती कार्यक्रम में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने पीएचसी पाली के अधीन सभी गांवों में उक्त रोग से छुटकारा दिलवाने की शपथ ली। पाली पीएचसी के मैडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश गोयल ने बताया कि समय रहते इस रोग की पहचान करके यदि उचित ईलाज लिया जाए तो इस रोग से ठीक हो सकते है। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्यों को मोटापा, सूजन, झनझनाहट, शरीर पर गांठ और लाल रंग की सूजी हुई त्वजा जैसी दिक्कत है तो हलके में ना ले व नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच करवाएं व इलाज ले। 

उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आशा वर्कर व अन्य स्टाफ घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित करेंगे। हैल्थ इंस्पैक्टर दिलबाग शर्मा ने बताया कि उक्त रोग का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी, एचडब्ल्यूसी आदि पर मुफ्त किया जाता है। इस दौरान डॉ. संदीप डैंटल सर्जन, फतेहसिंह एमपीएचडब्ल्यू, नीरज एएनएम, ममता एएनएम, राजबाला नर्सिंग ऑफिसर, मोहन लाल फार्मसी ऑफिसर, निर्मला, रेखा, राजवन्ती, पूनम, मंजू देवी, मीना आशावर्कर आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 27 जनवरी 2025

प्रो कबड्‌डी में संस्कार भारती की टीमों का रहा दबदबा, खिलाड़ियों को संस्था में पहुंचने पर किया गया सम्मानित -लड़की व लड़कों की प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता दोनों स्थानों पर रही संस्कार भारती की टीमें

 

महेंद्र गढ़

पाली स्थित बाबा जयरामदास धाम पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रो कबड्‌डी प्रतियोगिता के लड़की व लड़कों के मुकाबले में संस्कार भारती की टीम द्वारा अपनी जीत दर्ज करवाने पर सोमवार को खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। संस्था के एमडी संदीप यादव ने बताया कि मेला अवसर पर गत् शुक्रवार को महिला ओपन प्रो कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुई थी जिसमें 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था। 

इस प्रतियोगिता में संस्कार भारती स्कूल पाली की टीम भी खेलने के लिए बाबा धाम पर पहुंची थी।  टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए संस्कार भारती ए टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संस्कार भारती की दूसरी टीम-बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके महिला कबड्डी में अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 31000 देकर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार से पुरुष ओपन प्रो कबड्डी में भी संस्कार भारतीय स्कूल ने अपना पहला परचम लहराते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम व दूसरा दोनों स्थान पर अपना कब्जा रखा। संस्कार भारती स्कूल की पुरुष टीम-सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संस्कार भारती की ही टीम-बी ने दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल का बाबा जयरामदास धाम पर नाम रोशन किया है। पुरुष कबड्डी में प्रथम विजेता को एक लाख 21 हजार रुपए तथा द्वितीय को 81000 रुपए कमेटी द्वारा नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संस्कार भारती स्कूल के चेयरमैन सुदेश यादव ने बताया कि हमारे लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि बाबा धाम पर हमारी कबड्डी में चारों टीम पहले व दूसरे स्थान पर रही। संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव ने इसका पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों सहित कोच अनूप चंदेनी अनुज चंदेनी सुनील फौजी निहाल सिंह में गौतम मांडोला को देते हुए बताया कि भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं भक्तजनों व मंदिर कमेटी ग्राम पंचायत सहित सभी का धन्यवाद करते हुए सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

शनिवार, 25 जनवरी 2025

देश व प्रदेश के लाखों लोगाें की आस्था का केन्द्र है बाबा जयराम दास धाम - शनिवार को भारी संख्या में बाबा के दरबार में पहुंच लगाई हाजरी - बाबा के सम्मान में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली उत्तरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में इस बार नंदगांव भिवानी की टीम रही विजेता

 

महेंद्र गढ़

जिले के गांव पाली में स्थित बाबा जयरामदास धाम क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को मेला अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर मत्थ टेक मन्नत मांगी। वहीं मेले में भी काफी चहल-पहल नजर आई। बच्चें व महिलाएं दुकानों पर सामान की खरीददारी करते हुए व मेले लगे झुलों का आनंद लेते हुए नजर आए।

बता दे कि देश के महान संत-महात्माओं में शुमार बाबा जयराम दास का जन्म गांव पाली में किसान श्योजी सिंह व मातेश्वरी ओदाबाई के घर 7 अक्टूबर 1862 को शरद पूर्णिमा के दिन हुआ। बचपन से ही वे दयालु एवं मेहनती थे। एक दिन वे पारिवारिक सुख, मोह-माया को त्याग घर छोड़कर चल दिए। ब्रह्मवेला में ध्यानस्त होकर इधर-उधर जंगल व पहाड़ों में भ्रमण करते हुए बाबा बौंद गांव के गहरे जंगल के बीच किलसर जोहड़ किनारे पहुंचे। वहां बाबा चांदोदास ने उन्हें अपना शिष्य बना लिया। गुरु चरणों में बाबा जयराम दास ईश्वर साधना की सीढि़यां चढ़ने लगे। निरंतर योग साधना एवं भक्ति में विलीन होकर अपने आशीर्वाद से देशभर के लाखों दीन दुखियों के दुखों का हरण किया। बाबा जयराम दास ने 28 जनवरी 1942 को समाधि ग्रहण कर ली और इस दुनिया को त्याग, दया, धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दे गए। बाबा के दिए मार्गदर्शन एवं सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रत्येक माघबदी एकादशी को बाबा के समाधी स्थल पर मेला लगता है। 

बाबा जयरामदास महाराज के जीवन के कुछ चमत्कार

वैसे तो बाबा के हजारों चमत्कार है। लेकिन हमारे बडे बुजुर्गो ने बताया कि एक बार बुढ़ी माँ बाबा के नाम का स्मरण करते-करते उन्हें खोजती रही और उनके पैर खराब हो गए। उनका चलना फिरना बंद हो गया। बाबा उन्हें दर्शन देते है और वह बुढ़िया बाबा के समक्ष रोने लग जाती है। हे बाबा मेरे पैरो को ठीक कर दो और बाबा ने अपनी ही भाषा में बोलते हुए कहा ले सासू मेरी दोनों टांग ले ले। वह औरत बिल्कुल ठीक हो गई और बाबा वर्तमान में धाम में जो जाल का वृक्ष है उसके ठीक नीचे झोपड़ी में बैठ गए। ऐसी अनेक चमत्कारी घटनाएं है। कहते है एक बार एक भक्त का बेठा लाईलाज बेमारी का शिकार हो जाता है। वेद और डॉक्टरों से दिखाने के बाद भी उसका कोई ईलाज नहीं होता है। वह भक्त बाबा को ढुढते-ढुढते पाली पहुंचता है व सारा दिन बाबा को खोजता रहता है। रात होने पर भी बाबा उसे नहीं मिलते है तो वह बाबा का स्मरण करता है। बाबा उसके सामने प्रकट हो जाते है। फिर वह व्यक्ति अपनी व्यथा बाबा को सुनाता है और अपने बच्चों को जीवनदान देने की प्रार्थना करता है। बाबा अपने ही ध्यान में उस बच्चें की कमर में दो थप्पड़ लगाते है। बच्चा उठकर चलने लग जाता है और अपने पिता से भोजन की मांग करता है। बाबा अपनी ही भाषा में कहते है सुसरा न रोटी देदे। जीव गो तो रोटी मांगगो। और बच्चा स्वस्थ्य हो जाता है और अपना जीवन व्यतित करता है। 

यहां हर वर्ष जनवरी माह में बड़ा मेला लगता है। इसके साथ ही बाबा के सम्मान में यहां उत्तरी भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ करवाया जाता है, जिसमें कई प्रदेशों की ख्यातिलब्ध क्रिकेट टीमें भाग लेती है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ में विजेता टीमों को चांदी की ट्राफी सहित आकर्षक इनाम दिए जाते हैं। ज्ञात रहे कि बाबा जयराम दास की क्रिकेट प्रतियोगिता सन 1981 में शुरू हुई थी पहले टूर्नामेंट में मात्र 7 टीमों ने हिस्सा लिया था उस समय एंट्री फीस केवल 11 रुपए थी फाइनल मैच में बधवाना व गुढ़ा का मुकाबला हुआ जिसमें बधवाना प्रथम स्थान पर रही उस समय प्रथम इनाम एक गिलास व उपविजेता टीम को एक कटोरी इनाम दी गई थी सन 1981  में एक गिलास से शुरू हुआ यह शिलशिला बाबा के आशीर्वाद से आज उत्तरी भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है जिसमें प्रथम इनाम के रूप में 201000 नगद व अाधा किलो चांदी का कप दिया जाता है। इसके साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज विजेता खिलाड़ी को एक हीरो बाइक दी जाती है। इस वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में नंदगांव भिवानी की टीम लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता की विजेता रही है। यहाँ का ग्राउंड बहुत ही जबरदस्त है। 

इस खेल के मैदान में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पैविलियन का निर्माण करवाया गया है ताकि क्रिकेट प्रेमी प्रतियोगिताओं का आनंद पैविलियन में बैठकर ले सके। यह सब बाबा के भगतो के सहयोग व बाबा के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।

बाबा जब इस आश्रम में साधना में लीन रहते थे तो पीपल के वृक्ष के नीचे केवल एक झोंपड़ी ही थी। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की बाबा में बढ़ती आस्था के चलते 79 वर्षों में विशाल धाम का रूप ले लिया। मंदिर कमेटी एवं बाबा के भक्तों द्वारा सैंकड़ों कमरों से सुसज्जित भवन के साथ-साथ एक धर्मशाला एवं बाबा की 23 फुट ऊंची मूर्ती का निर्माण कराया गया। अब मंदिर परिसर में लगभग 35 एकड़ में वाटिका एवं बगीचा तथा पार्क का भी निर्माण हो चुका है। इसके अलावा बाबा धाम पर एक मैरिज पैलेस का भी निर्माण किया गया है, जो कि लगभग 40 लाख की लागत से बनाया गया है। बाबा धाम पर उतरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट की प्रतियोगिता का महाकुंभ ही होता है  क्रिकेट ग्राउंड में 51 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण भी किया गया है बाबा धाम  पर लगभग 100 बाई 70 फुट का एक भंडारा ग्रह भी बनाया गया है जिसमें एक साथ में लगभग एक हजार व्यक्ति बैठ कर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। बाबा धाम पर दो सार्वजनिक धर्मशालाएं दो मंजिला बनाई गई हैं। एक धर्मशाला वीआईपी विश्रामगृह भी बनाया हुआ है। बाबा के मंदिर के पीछे एक लगभग ग्रामीणों के अनुसार हजार साल पुराना पीपल का पेड़ व बाबा का एक तालाब भी है। बाबा धाम पर पोधो की लुप्त होती प्रजाति जैसे इंडोख जाल आदी भी बाबा धाम के आसपास देखने को मिल जाते हैं।अब बाबा जयराम दास धाम पर मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चला हुआ है जो कि लगभग चार करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। यह पैसा बाबा के सभी भक्तगण चंदे के रूप में देंगे, जिससे इसका निर्माण होगा। इसके साथ-साथ बाबा धाम का लगभग 20 एकड़ में इमारती लकड़ी फल फ्रूट पुष्टि व औषधीय पौधे लगाए गए हुए हैं। बाबा के प्रांगण में भारत का सबसे ऊंचा लगभग 73 फुट का 9 मंजिल एक पक्षी घर भी बनाया हुआ है। जिसमें लगभग 3000 के आसपास पक्षी अपना बसेरा कर करते है। इस समय मंदिर प्रांगण में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर के जिर्णोधार का कार्य भी करवाया गया है। जिसके बाद से मंदिर की सुन्दरता को चार चांद लग गए है। 

पाली स्थित बाबा जयराम दास धाम पर हाल ही में श्रद्धालुओं द्वारा बनवाए गए 8 मंजिल के 73 फुट ऊंचे पक्षी घर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जो क्षेत्र सहित प्रदेश में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। इस पक्षी घर के निर्माण में लगभग 15 लाख रुपए खर्च हुए है जिसमें करीब 3000 पक्षियों को अपना आश्रय मिलेगा। इस पक्षी घर के नीचे एक 23 X 23 फुट का चबूतरा बनाया गया है, साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं का ध्यान रखते हुए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जिसका निर्माण गुजरात के कारीगरो द्वारा किया गया है। इसमें जो सामग्री लगी है वह सिद्धपुर से मंगाई गई है और 38 दिन में पक्षी टावर का कार्य पूर्ण हो गया। उनका दावा है कि यह पक्षी घर भारत का सबसे ऊंचा पक्षी घर है यह सारे इलाके के लिए एक गर्व का विषय है। जिसमें सबसे नीचे चिड़िया जैसे छोटे जानवर के लिए घोंसले बनाए गए हैं ऊपर की 7 मंजिलों में कबूतर, कोयल, कौवे, गुरशल, तोता, मैंना, मोडी, कटफोडा जैसे जानवर अपना आशियाना बनाएंगे। इस पक्षी घर में जो घोसले बने हैं उनको तापमान को ध्यान में रखकर बनाया गया है व पक्षियों के लिए दाने पानी की उपयुक्त व्यवस्था की गई है।

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

ज्ञानकोश ग्लोबल स्कूल में जादू के शो का किया गया आयोजन, छात्रों ने लिया भरपूर आनंद

 

महेंद्र गढ़

ज्ञानकोश ग्लोबल स्कूल में आज एक अद्भुत जादूशो का आयोजन किया गया, जिसे देखकर छात्रों का उत्साह और आनंद चरम पर था। इस शो में पेश किए गए जादुई करतबों ने छात्रों को हैरान कर दिया और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया। शो का संचालन एक प्रसिद्ध जादूगर ने किया, जिन्होंने अपनी खास जादुई कला से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने जादूगर द्वारा किए गए अद्भुत करतबों को बड़े ध्यान से देखा। 

इस मौके पर ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल के सीईओ राकेश भी उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों से कहा कि "जादू सिर्फ मनोरंजन का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह हमारी कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का भी एक जरिया है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्सुकता और नई चीजों को जानने की ललक जागृत होती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और आश्चर्य का मिलाजुला भाव था। उन्होंने जादूगर से कई सवाल भी किए और उनके करतबों को समझने की कोशिश की। इस जादू शो ने स्कूल के छात्रों के लिए एक यादगार और मनोरंजन से भरपूर दिन बना दिया। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में सहायक साबित होते हैं।

बुधवार, 22 जनवरी 2025

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बसई में निकाली गई प्रभात फेरी

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई में सीएचओ डॉक्टर प्रीतम के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम को लेकर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई व महिलाओं को जागरूक किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए डॉक्टर प्रीतम ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार व सीएमओ नारनौल के निर्देशानुसार गांव बसई की आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे स्लोगन के साथ-साथ पूरे गांव में प्रभात फेरी निकालकर महिलाओं को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि एक बेटी दो परिवारों का नाम रोशन करती हैं ओर बेटियां किसी से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार समय-समय पर कैंप लगाकर कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। कार्यक्रम में एएनएम सुरेश देवी, मुकेश देवी, एमपीएचडब्ल्यू वासुदेव आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

आकोदा बस स्टैंड पर नालों पर लगाए गए स्लैब टूटने से वाहन चालकों के लिए बनी परेशानी

 

महेंद्र गढ

आकोदा बस स्टैंड के पास खुडॉना की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले के उपर डाले गए स्लैब टूटने से वाहन चालकों के लिए भारी परेशानी बनी हुई है। लोगों ने बताया कि गांव आकोदा के मुख्य बस स्टैंड पर एक चौराहा बनता है जिससे एक रास्ता बसई की तरफ जाता है तथा दूसरा खुडॉना की तरफ, अभी सरकार द्वारा कुछ महीने पहले ही रोड बनाया गया था। उसके चलते दोनों तरफ पानी की निकासी को लेकर नाले निकाले गए। जिनके उपर स्लैब डालकर रास्ता बनाया गया है। लेकिन अब ये स्लैब अकसर टूटते रहते है। 

जिनकी वजह से हादसा होने का भय बना हुआ है। कुछ दिन पहले बसई वाले रास्ते का स्लैब टूटा हुआ था जो कि विभाग ने कई दिनों में ठीक किया था अभी खुडॉना की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग का स्लैब टूट गया। खास कर बाइक सवार वहां पर रात को गिर जाते हैं। ग्रामीणो व दुकानदारों ने विभाग से आग्रह किया है कि उच्च स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग करके इस स्लैब को जल्दी से जल्दी बनाया जाए ताकि कोई अनहोनी ना हो।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

गौवंश की सेवा के लिए आकोदा के ग्रामीणो ने चंदा एकत्रित कर बाबा जयरामदास गौशाला में दिए 51 हजार रुपए

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के ग्रामीणों ने मंगलवार को 51 हजार रुपए का चंदा एकत्रित करके गौवंश की सेवा के लिए बाबा जयरामदास गौशाला खुडॉना के प्रधान लीलू सिंह को नगद दिये। इस विषय में जानकारी देते हुए आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले आवारा गोवंश फसलों को बर्बाद करने पर लगे हुए थे। इन गोवंशों को बाबा जयरामदास गौशाला के प्रधान लीलू सिंह ने गौशाला में प्रवेश दिया था आकोदा गांव से लगभग 100 गौवंश गौशाला  में हम छोड़कर आए थे ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके और किसान रात को आराम से सो सके। प्रधान ने इन गोवंशों को प्रवेश दिया था।

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि के आज हमने हमारे गांव आकोदा, आकोदा की ढाणी, खरकड़ा आदि के सभी ग्रामीणों से कुछ पैसे एकत्रित करके जो कि 51000 बने हैं वह हमने बाबा जयरामदास गौशाला खुडॉना के प्रधान लीलू सिंह को नगद सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा  कि आगे भी अगर किसी प्रकार की गौशाला में चारे आदि की समस्या आती है तो हमारे गांव के  अन्य लोग भी गौशाला में गोवंशों के लिए चंदा देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि अपने नेक कमाई से हर महीने या साल में कम से कम एक बार गौ सेवा के लिए  दान अवश्य करते रहना चाहिए। प्रधान लीलू सिंह ने भी लोगों से कहा कि अगर और भी कोई आवारा गौवंश आपकी नजर आए तो उसको हमारी गौशाला में ला सकते हो  ताकि किसानों की फसल खराब ना हो। इस अवसर पर बलबीर सिंह, लाल सिंह,गजराज पंच, अनिल तिवाडी, अभय सिंह,परशराम,सुधीर,प्रेमसागर आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

शनिवार, 18 जनवरी 2025

बसई से जाट जाने वाले रास्ते पर दलदल बनने से ग्रामीण परेशान -दुपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी, ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थाई समाधान की लगाई गुहार

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई में जाट को जाने वाले रास्ते पर दलदल बना होने की वजह से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे अधिक विकट समस्या पैदल जाने वाले ग्रामीणों के लिए बनी हुई है।

सब सेंटर का मामला हो, उसको भी जगह सरकार द्वारा नहीं मिल पाई है अभी हमारा गांव से जाट को जाने वाला चौराहा बनता है उस पर इतना दलदल बना हुआ है कि अभी बिना बारिश कितना दलदल है तो बारिश आने के बाद यहां पर क्या हाल होगा। बाइक सवार अकसर इस दलदल वाले रास्ते से गुजरते समय गिर जाते हैं। वहीं ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच के द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है बल्कि अपने चेहितों के चबूतरे आदि नहीं हटवा रहा बल्कि दूसरों के फोड़ने के लिए दवाब बना रहे हैं 

जब सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी फिरनी का कार्य चल रहा है जो कि आकोदा रोड से लेकर जाट के चौक तक की ग्रांट मंजूर हुई है। यहां पर जो भी अवैध कब्जे थे उनका छुड़वाकर  फिरनी बनाई जा रही है। कुछ लोग इस फिरनी पर बनाए गए अवैध निर्माण हटाने को सहमत नहीं है इसलिए कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पंचायत एक साइड से कार्य कर रही हैं उन्होंने बताया कि यहां जाट चौराहे पर जो पानी भरता है  उसके लिए हमारी नहर में जाता था इस पानी को बंद करने विभाग का भी फ़ोन आया हुआ हैं 


ग्रामीण दिनेश डालू सिंह, फतेह सिंह, मामन सिंह, सुनील ठेकेदार, करण सिंह, पूर्व पंच कृष्ण, ईश्वर, लीला नंबरदार, मोहित, जिले सिंह, पप्पू ठेकेदार आदि ने बताया कि हमारा गांव सांसद द्वारा गोद लिया गया है लेकिन गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले आयुर्वेदिक औषधालय का मामला भी सुर्खियों में था

लेकिन जब तक फिरने का कार्य नहीं होता है यह पानी बंद नहीं होगा इसलिए उन्होंने बताया कि अभी एक बार फिर ग्रामीणों से मिलकर कोशिश की जाएगी की वे अतिक्रमण हटा लें और फिरनी बनाई जाए अगर वह नहीं मानेंगे तो उनको नोटिस देकर के आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं ग्रामीणों का आरोप हैं कि सांसद द्वारा गोद लिया गया हमारे गांव की दुर्गति ज्यादा हो रही है और समस्याओं का अंबार भी लगा हुआ है इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से अपील की है समस्यओं को ठीक करके और जो जाट रास्ते में जो दलदल बना हुआ है इसको तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाए। ग्रामीण आज सुबह ट्रेक्टर की मदद से रास्ते की ठीक कराने में लगे हुए थे।




शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में प्राप्त किया स्थान

महेंद्र गढ़ 

राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाकर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना फतेहाबाद ने 31 दिसम्बर 2024 काे राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाकर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने मैरिट प्राप्त सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी। सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने दूसरा बार मैरिट में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम किया है। यह सब कार्य बच्चों की कड़ी मेहनत व अध्यापकों के परिश्रम का फल है। विद्यालय हर क्षेत्र में विद्यार्थियों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचार्य रामनिवास यादव ने सभी बच्चों को व हिन्दी अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने दूसरे वर्ष भी हिन्दी प्रतियोगिता को मैरिट सूची में नाम दर्ज कर विद्यालय को गौरान्वित किया है। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा तत्पर है व सदाकृत संकल्पित है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

आकोदा स्थित बाबा साध धाम इलाके के लोगों के लिए बना हुआ है आस्था व श्रद्धा का प्रतिक -मंदिर प्रांगण में वर्ष में तीन बार लगता है विशाल मेला व भंडारा

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव बाबा साध धाम पर मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। वहीं महिलाओं व बच्चों ने मेले में खरीददारी करके आनंद उठाया व बच्चों ने झूले का आनंद भी उठाया। बाबा धाम पर सुबह हवन यज़ के बाद मेले का आयोजन किया गया।

मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान दिनभर चलता रहा और लोगों ने बाबा की महिमा का आनंद लेने के लिए इस भरी ठंड में बैठे रहे और बाबा की महिमा का गुणगान सुनते रहे। बाबा का प्रसिद्ध प्रसाद खीर चूरमा मेले में कमेटी द्वारा वितरित किया गया तथा इसके साथ-साथ समाज सेवकों द्वारा बाबा के मेले में श्रद्धालुओं के लिए ब्रेड पकोड़े का विशेष प्रबंध किया हुआ था।

ब्रेड पकोड़े, खीर व चूरमा बाबा के मेले में दिनभर वित्तरीत होता रहा और लोगों ने जी भर के प्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में गायक कलाकार सानाेज मलिक, पिंकी शर्मा, राज लोहिया, पूजा राव अपने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम के दौरान डांसर रचना तिवारी भी अपनी प्रस्तुति दी।

बता दे कि गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम इलाके में आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। जिससे आस-पास के दर्जनों भर गांवों के लोगों की आस्था जूड़ी हुई है। क्षेत्र के गांव खुडाना, गढ़ी, ढाणी मालियान, बास खुडाना, आदलपुर व भूरजट स्थित अन्य गांवाें में जब भी नई गाय या भैस आती है तो उसका प्रथम दूध व दही का भोग बाबा को लगाया जाता है। लोगों के अनुसार जो दूध वाला मवेशी दूध नही देता हो तो बाबा की प्रसाद बोलते ही दूध दे देता है। बता दे कि बाबा के धाम पर शुक्ल पक्ष की हर द्वादशी के दिन बाबा का मेला लगता है जिसमें भक्तों द्वारा हर व्यक्ति को मीठे चावल का प्रसाद दिया जाता है तथा हर घर में खीर चूरमा का भोग लगाया जाता है। 

इस दिन हजारों लोग बाबा के धाम पर आकर रोग शोक से मुक्ति पाकर मन वांछित फल प्राप्त करते है। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि बाबा के धाम पर साल में तीन बार विशाल मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता है। वर्ष का पहला मेला मकर संक्रांति को लगाया जाता है। दूसरा मेला श्रावण माह की द्वादशी के दिन लगता है व तीसरा मेला 16 दिसम्बर को बाबा की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में लगाया जाता है। 

मंगलवार को भी मकर संक्रांति पर मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में पहुंची।

किसान जागरूकता शिविर में विशेषज्ञों ने पशुओं के पेट के कीडों व अन्य रोगों के बारे में दी जानकारी

 महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के पेक्स में सोमवार को एक किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरकोफेड से बिजनेस ऑफिसर डॉक्टर राजकुमार, एग्रीकल्चर विभाग से डॉक्टर महेश गुप्ता एवं इंट्रेटर मित्रपाल विशेष रूप से पहुंचे। इस विषयय में जानकारी देते हुए पेक्स प्रबंधक दीपक तंवर ने बताया कि हमारे पेक्स में हरकोफेड की तरफ से समय-समय पर किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है।

उसी के तहत सोमवार को किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किसानों को पशुओं के पेट के कीड़ो की जानकारी देते हुए डॉक्टर राजकुमार ने किसानों को बताया कि जिस पशुओं की आंख में पानी आता हो, दस्त लग गए हो या गोबर में बदबू आती हो इस प्रकार के पशुओं में पेट में कीड़े हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कीड़ों से बचने के लिए हर 3 महीने में पशुओं को एक बार कीड़े की दवाई अवश्य पिलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पशुओं को खनिज मिश्रण का रोजाना कम से कम 50 से 60 ग्राम अवश्य देना चाहिए ताकि पशुओं में बांझपन व कीड़े आदि की समस्या ना हो। इस शिविर में किसानों ने भी अधिकारियों से अन्य जानकारी भी ली और संवाद भी किये। अधिकारियों ने बताया कि किसी को भी कोई अन्य जानकारी लेनी हो तो हमारे पास कॉल कर सकते हैं नि:शुल्क जानकारी किसानों को दी जाएगी। इस अवसर पर पेक्स प्रबंधक दीपक तंवर, कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर सतवीर, सुरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अभिषेक, हिमांशु, नरेश कुमार, संदीप व किसान वीर सिंह, मुकेश, धर्मेंद्र, सतबीर सिंह, जागेराम सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

पाली में बाबा जयरामदास के 76वें मेले काे लेकर आयोजित उत्तरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आगाज -मौसम खराब होने के चलते प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खेले जाने वाले फ्रेंडली मैच को किया कैंसल

 


महेंद्र गढ़

बाबा जयराम दास धाम पाली में 76 वां मेला 25 जनवरी को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। शनिवार को मेला अवसर पर बाबा के सम्मान में होने वाले उत्तरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ का आगाज किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक राव कंवर सिंह के पुत्र राहुल यादव पहुंचे व विशिष्ट अतिथि के रूप में मातेश्वरी ग्रुप से संजय अग्रवाल पाली वाले उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्मवीर राव द्वारा की गई। पूरे विधि विधान से कार्यक्रम को शुरुआत करते हुए सबसे पहले बाबा जयरामदास की प्रतिमा के आगे दीप प्रवजलित करके व पुष्प चढ़ा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एक फ्रेंडली मैच केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली व जिला पुलिस महेंद्रगढ़ के बीच खेला जाना था लेकिन मौसम खराब होने व बारिश आने के कारण यह मैच कैंसल करना पड़ा। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए स्टेज संचालन का कार्य राजेश उर्फ मुन्ना सेठ द्वारा किया गया। पहले अतिथियों को मोमेंटो व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इलाके के भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने बताया कि बाबा जय रामदास की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है जिसका मुझे ही नहीं इलाके के सभी ग्रामीणों को इसका पता है की बाबा के दरबार में आकर जो भी कोई आदमी अपनी मन्नत मांगता है तो बाबा उसकी मन्नत अवश्य पूरी करते हैं।

मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राहुल यादव ने बताया कि विधायक को कोई जरूरी काम से अचानक बाहर जाना पड़ गया इसलिए बाबा की हाजरी के लिए मुझे भेजा है। उन्होंने कहा कि विधायक के आदेशानुसार 11 लाख रुपए की राशि जिसमें मंदिर व खेल कमेटी कहीं पर भी कार्य करवा सकती है यह विधायक जी ने सूचना दी है। 

इसके साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मातेश्वरी ग्रुप से संजय अग्रवाल पाली वाले ने भी अपने संबोधन में बताया कि बाबा की उनके ऊपर अपार महिमा है और यह सब मेरा कारोबार बाबा के आशीर्वाद से चला हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव पाली में कोई भी मंदिर निर्माणाधीन होता है तो उस मंदिर में रोड़ी व कंक्रीट बिल्कुल नि:शुल्क दी जाएगी इसके साथ-साथ संजय अग्रवाल के द्वारा बाबा के मंदिर के पास एक 60 फीट ऊंचा लाइट का टावर बनावाया जा रहा है जिसके ऊपर 8 हाई मास्क लाइट व स्पीकर भी लगाए जाएंगे जो कि मेले में पूरी शोभा बढ़ाएगी।

संजय अग्रवाल ने  गांव पाली में जरूरत के हिसाब से तीन-चार वाटर कूलर भी उनकी तरफ से लगाने की घोषणा की गई। मंदिर कमेटी ने बताया कि पवेलियन बनकर तैयार हो गई है लेकिन छत पर टाइलो का कार्य बाकी है इस समस्या का समाधान करते हुए संजय अग्रवाल ने पवेलियन के ऊपर पूरी छत पर टाइल लगवाने की भी घोषणा की गई। संजय अग्रवाल ने बताया कि बाबा के काम में कहीं भी जरूरत हो तो मैं तह दिल से उनके साथ हूं। मुन्ना सेठ ने स्टेज के माध्यम से बताया कि बाबा के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या ने टीमें पहुंची थी लेकिन हमारे कमेटी का निर्णय होता है कि हम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सिर्फ 24 टीमें ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है। 

रविवार को ग्रुप एक का पहले दिन के मुकाबले कुलदीप नंदगांव, हरियाणा क्रिकेट अकादमी व हिसार पुलिस के बीच आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डीएसपी दिनेश कुमार, एसएचओ महेंद्रगढ, विधायक राव कंवर सिंह यादव के सुपुत्र राहुल यादव, कृष्णा स्कूल के एमडी कर्मवीर राव, मातेश्वरी ग्रुप संजय अग्रवाल पालीवाले, क्षितिज चौधरी मानु, सरजीत, नावां के सरपंच प्रतिनिधि योगेश शास्त्री, मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, पूर्व प्रधान राम अवतार साहब, मंदिर कमेटी के संरक्षण कंवर सिंह

सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सूंदर सिंह, पूर्व बीडीसी प्रेम फौजी, ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, उज्ज्वल अकादमी के एमडी हेमंत तंवर खुडॉना वीरेंद्र सिंह, मुन्ना सेठ,छोटा राहुल, सोनू तंवर, विष्णु तंवर,सुरजीत सिंह,कल्पेश जांगड़ा, पंकज जोशी पंच, कमेटी के उपप्रधान रंजीत, सह सचिव प्रदीप, क्रिकेट के प्रबंधक संदीप उर्फ नीटू

कॉमेंटेटर प्रवक्ता अशोक शर्मा व मास्टर सतीश कुमार, मास्टर होशियार सिंह, संदीप शर्मा,उत्तम सिंह, धर्मवीर खजांची,मुस्कान, एक्स सर्विसमैन लीग के प्रधान रामकिशन,विजय राठी,संजय फौजी,प्रीतम कोच, संजू यादव आकोदा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

बाबा जयरामदास के मेला अवसर पर आयोजित की जाने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता 11 जनवरी से होगी शुरू -क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीमों ने लिया भाग, कमेटी ने टीमों को आठ ग्रुपों में किया विभाजित

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव पाली में बाबा जयरामदास के मेले अवसर पर आयोजित की जाने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेटट प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 24 टीमों के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। जिन्हें तीन-तीन टीमों के हिसाब से 8 ग्रुपों में बांटा गया है। जिनमें से विजेता रहने वाली टीमों के बीच में सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबला करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए का नकद ईनाम व आधा किलो चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए का नकद ईनाम व 250ग्राम का एक चांदी का कप दिया जाएगा।

यह रहेगा प्रतियोगिताओं का शेड्यूल

कमेटी सदस्यों ने बताया कि 11 जनवरी को मेले अवसर होने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक कवंर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल पाली वाले विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्णा स्कूल के एमडी कर्मवीर राव के द्वारा की जाएगी। कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 8 ग्रुप बनाए गए है। पहले ग्रुप का मुकाबला 12 जनवरी को कुलदीप नंदगांव, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी व हिसार पुलिस के बीच में खेला जाएगा। 13 जनवरी को एपीएस ग्रुप ऑफ इंडिया नोयडा, ढिल्लू स्वामी कोसली, अमित पाली के बीच खेला जाएगा। 14 जनवरी को बीजेआरडी एकेडमी पाली, अकक्षम राइस क्लब नीरपुर व सूरज रोयल की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 15 जनवरी को शहीद श्रीभगवान बांस, अनिल 11 बासलाम्बी व सिगनो ट्रोपस जयपुर की टीम के बीच में मैच खैला जाएगा। 16 जनवरी को बॉबी दौलताबाद, बीबीबी क्लब जयपुर व बंगलोर फोर्सीस की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 17 जनवरी को नंदगांव भिवानी, 6 एएम ग्लेडियेटर हिसार व बाबा हरिदास नजफगढ़ की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 18 जनवरी को जीएसटी मुम्बई, यूनेक्स क्रिकेट क्लब व एसएस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 19 जनवरी को  जीआर क्रिकेट एकेडमी जयपुर, एमपीएस ग्रेटर नोयडा व आशूष 11 पटियाला की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 8 ग्रुपों में विजेता रहने वाली 8 टीमों के आगे मैच करवाकर सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले करवाए जाएंगे। 

बता दे कि बाबा के धाम पर हर वर्ष जनवरी माह में बड़ा मेला लगता है। इसके साथ ही बाबा के सम्मान में यहां उत्तरी भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ करवाया जाता है, जिसमें कई प्रदेशों की ख्यातिलब्ध क्रिकेट टीमें भाग लेती है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ में विजेता टीमों को एक किलो चांदी की ट्राफी सहित आकर्षक इनाम दिए जाते हैं। ज्ञात रहे कि बाबा जयराम दास की क्रिकेट प्रतियोगिता सन 1981 में शुरू हुई थी पहले टूर्नामेंट में मात्र 7 टीमों ने हिस्सा लिया था उस समय एंट्री फीस केवल 11 रुपए थी फाइनल मैच में बधवाना व गुढ़ा का मुकाबला हुआ जिसमें बधवाना प्रथम स्थान पर रही उस समय प्रथम इनाम एक गिलास व उपविजेता टीम को एक कटोरी इनाम दी गई थी सन 1981 एक गिलास से शुरू हुआ यह शिलशिला बाबा के आशीर्वाद से आज उत्तरी भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है जिसमें प्रथम इनाम के रूप में विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए का नकद ईनाम व आधा किलो चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए का नकद ईनाम व 250ग्राम का एक चांदी का कप दिया जाएगा

बुधवार, 8 जनवरी 2025

आकोदा स्थित बाबा साध धाम पर 14 जनवरी को लगेगा विशाल मेला, मंदिर कमेटी सदस्यों ने तैयारियां की शुरू

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम पर मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले को लेकर कमेटी के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि 14 जनवरी को मेला अवसर पर भजन एवं सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा। जो प्रात: 11:15 बजे से सांय 5:15 तक चलेगा। जिसमें गायक कलाकार सानाेज मलिक, पिंकी शर्मा, राज लोहिया, पूजा राव अपने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डांसर रचना तिवारी भी अपनी प्रस्तुति देगी। बता दे कि गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम इलाके में आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। जिससे आस-पास के दर्जनों भर गांवों के लोगों की आस्था जूड़ी हुई है। क्षेत्र के गांव खुडाना, गढ़ी, ढाणी मालियान, बास खुडाना, आदलपुर व भूरजट स्थित अन्य गांवाें में जब भी नई गाय या भैस आती है तो उसका प्रथम दूध व दही का भोग बाबा को लगाया जाता है।



लोगों के अनुसार जो दूध वाला मवेशी दूध नही देता हो तो बाबा की प्रसाद बोलते ही दूध दे देता है। बता दे कि बाबा के धाम पर शुक्ल पक्ष की हर द्वादशी के दिन बाबा का मेला लगता है जिसमें भक्तों द्वारा हर व्यक्ति को मीठे चावल का प्रसाद दिया जाता है तथा हर घर में खीर चूरमा का भोग लगाया जाता है। इस दिन हजारों लोग बाबा के धाम पर आकर रोग शोक से मुक्ति पाकर मन वांछित फल प्राप्त करते है। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि बाबा के धाम पर साल मंे तीन बार विशाल मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता है। वर्ष का पहला मेला मकर संक्रांति को लगाया जाता है। दूसरा मेला श्रावण माह की द्वादशी के दिन लगता है व तीसरा मेला 16 दिसम्बर को बाबा की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में लगाया जाता है।

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

खुडॉना में ढाणी सीता सिंह में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए हलका विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश -पिछले काफी दिनों से ग्रामीण गंदा पानी पीने के लिए थे मजबूर

 

महेंद्र गढ

गांव खुडॉना में ढाणी सीता सिंह में पीने के पानी की भारी समस्या पिछले काफी दिनों से चली आ रही है। ग्रामीण टींका से गंदा पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीणों इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए हलका विधायक कंवर सिंह यादव ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्या का समाधान तीन-चार दिनाें में हो जाएगा। 

बता दे कि रविवार को हलका विधायक कंवर सिंह यादव किसी कार्य से गांव ढाणी सीता सिंह में आए थे। इस दौरान जब उन्होंने गांव के लोगाें की भीड़ को पानी की टंकी के पास देखा तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाया। हलका विधायक ने मौके पर पाया की पानी की टंकी  का उपर कोई ढक्कन भी नहीं है। जिसकी वजह से टंकी का पानी गंदा हो गया है व ग्रामीण गंदा  पानी पीने को ही मजबूर है।

जिसपर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए हलका विधायक ने जन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मौके पर बात की और उनको निर्देश दिए की जितनी जल्दी हो उसके दो या तीन दिन के अंदर-अंदर ढाणी सीता सिंह में पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए व टंकी पर ढक्कन भी लगाया जाए। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता मनजीत तंवर, जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, पप्पू, रामकिशन, अशोक नंबरदार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

शनिवार, 4 जनवरी 2025

लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर पोस्ट ऑफिस में ही खाता खुलवाना अफवाह -योजना का लाभ लेने के लिए पात्र का किसी भी बैंक में हो सकता है खाता

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव आकोदा, बास ,खुडॉना ,गढ़ी आदि गावो में लोगों को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए गुमराह किया जा रहा है। गांवों में चर्चा चल रही है कि तो जो महिला पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाएगी उसी को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ मिलेगा। जिसमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है। इस बारे में जब पोस्ट ऑफिस के फील्ड इंस्पेक्टर महेश से बात की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कोई आदेश नहीं है लाभार्थी को खाता किसी भी बैंक में हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हमारे विभाग की तरफ से भी इस प्रकार के कोई निर्देश नहीं दिए गए कि लाडो लक्ष्मी के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता होना जरूरी है। लाभार्थी का खाता किसी भी बैंक में भी हो सकता हैं। इस बारे में जब परिवार पहचान पत्र अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी लाभार्थी का कहीं भी खाता हो किसी भी बैंक में हो वो लाभ ले सकता है बसशर्तें की उसका बैंक खाता परिवार पहचान पत्र से लिंक होकर वेरीफाई होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभी तक लाडो लक्ष्मी योजना के लिए किसी प्रकार के कोई निर्देश नहीं है इसलिए उन्होंने बताया कि किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए और परिवार पहचान पत्र में लिंक हो कर वेरीफाई भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं, लाभ व सब्सिडी आदि का लाभ सीधा खाते में आएगा जो बैंक खाता परिवार पहचान पत्र में लिंक होगा।

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

पाली में बाबा जयरामदास धाम पर मेला अवसर को लेकर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए कमेटी ने तैयारियां की शुरू -उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता 11 जनवरी से होगी शुरू, 23 जनवरी को होंगी एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव पाली में बाबा जयरामदास धाम पर मेले को लेकर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए कमेटी के द्वारा अभी से तैयारिया शुरू कर दी गई है। बता दे कि इस बार बाबा जयरामदास का मेला 25 जनवरी को लगने वाला है। वहीं मेला अवसर  पर आयोजित करवाई जाने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 जनवरी से किया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा चुका है।

इस विषय में जानकारी देते हुए खेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक कवंर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि  के रूप में संजय अग्रवाल पाली वाले रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्णा स्कूल के एमडी कर्मवीर राव के द्वारा की जाएगी। 

कमेटी सदस्यों के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ये टीमें आई

बीजेआरडी पाली, ऐक्यम राइज क्लब नीरपुर, हिसार पुलिस, एपीएस नोएड़ा, एसडी जयपुर, एमपीएस नोएड़ा,  बाबा हरिदास नजफगढ़, सूरज रॉयल, अमित पाली, शहीद श्री भगवान बास, अनिल11 धारूहेड़ा, यूनिक्स क्रिकेट क्लब, ढीलू स्वामी कोसली, एसएस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम, बोबी दौलताबाद, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ढांसा बॉर्डर, नंदगांव भिवानी, अजय मेरठ, जीआर जयपुर, आशु पटियाला, आर्मी 11, भोपाल, बीबीबी क्लब जयपुर, जीएसटी मुम्बई के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। 

कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए का नकद ईनाम व आधा किलो चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए का नकद ईनाम व 250ग्राम का एक चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिताए 23 जनवरी को करवाई जाएंगी। जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400, 800 मीटर, 1600 मीटर, 3 हजार मीटर व 5 हजार मीटर की दौड़ शामिल होगी। इसके अतिरिक्त लड़कियों की दौड़, गोला फेंस, लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता 24 जनवरी व कुश्ती दंगल 25 जनवरी को करवाया जाएगा।

रावमा विद्यालय बसई में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ शुभारंभ - हमें अपने आस-पास एवं क्षेत्र के विकास में देना चाहिए पूरा सहयोग :- मुकेश यादव

महेंद्र गढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में गुरुवार को एनएसएस के 7 दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए एनएसएस यूनिट के प्रभारी प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने बताया कि रावमा विद्यालय बसई में 2 जनवरी से एनएसएस कैंप का आरम्भ किया गया है। कैम्प के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि सेवानिवृत मुख्याध्यापक महेन्द्र सिंह रहे। महेन्द्रसिंह ने छात्रों को एनएसएस कैंप के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि एनएसएस कैंप हमें देश के प्रति समर्पण सहयोग एवं एकता सिखाता है। 

एनएसएस प्रभारी मुकेश यादव ने छात्रों को बताया कि हमें अपने आस-पास एवं क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग देना चाहिए। उन्होंने बताया कि एनएसएस हमारे अन्दर देश प्रेम एवं सामाजिक सदभावना सिखाता है। जो किसी भी राष्ट्र के विकास में सहायक है। इस अवसर पर स्टेज संचालन करते हुए सुरेश कुमार शर्मा ने भी अपने विचारों को सांझा किया तथा छात्रों को प्रेरित किया कि जबभी एनएसएस का कोई भी कैंप हो उसमें हमे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सामूहिक उन्नती तभी हो सकती है जब हमारे अन्दर सामूहिक भावना होगी और वह हम एनएसएस से सिख सकते है। इस अवसर पर कक्षा 12वीं व 11वीं के छात्रों ने अपने -अपने विचार  रखे। इस मौके पर मास्टर मुकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, सुरेश कुमार व विद्यालय का समस्त  स्टाफ उपस्थित रहा।

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में राखी, इंदू व आंचल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव झाखड़ी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को नववर्ष पर श्रीश्याम जनहित सेना संगठन की तरफ से छिपी हुई प्रतिभाओ को निखारने के उद्देश्य से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

श्री श्याम जनहित सेना संगठन के सलाहाकार मास्टर संदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राखी, इन्दू, आंचल, दूसरा स्थान जतिन, निशा, प्रिंस व तीसरा स्थान, शिवानी, कुशुम व लक्ष्य की टीम ने हासिल किया। जिसमें प्रथम विजेता को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 1500 रुपए व तृतीय स्थान पर आने वाले को  1100 रुपए का नकद ईनाम, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर परर संगठन के अध्यक्ष संदीप फौजी, अमित सरपंच, विकास, मनोज, सुरेन्द्र, आजाद, गोपी, योगेश सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

बाबा जयरामदास के 76वें मेले को लेकर ड्रा के माध्यम से दुकानदरों को जगह की गई अलॉट -मेले को लेेकर कमेटी ने अभी से तैयारियां की शुरू, 25 जनवरी को लगेगा मेला

 पाली में बुधवार को बाबा जयरामदास के 76वें विशाल  मेले  को लेकर मेले में लगने वाली दुकानों को ड्रा निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में दुकानदाराें ने भाग लेकर अपनी-अपनी दुकानों के लिए जगह सुनिश्चित की। राजेश उर्फ मुन्ना सेठ, सोनू तंवर, करतार सिंह, कल्पेश, सुनील जांगड़ा आदि ने बताया कि बाबा जयरामदास का 76वां विशाल मेला 25 जनवरी 2025 को बाबा धाम पर लगेगा। मेले में लगने वाली दुकानों को लेकर ड्रा निकाला गया है ताकि दुकानदार भाई बिना किसी भेदभाव के अपने निश्चित स्थान पर मेले में दुकान लगा सके। 

उन्होंने बताया कि इस मौके  पर  बाहर से आने वाले दुकानदारोंं के लिए खाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई थी। बता दे कि गांव पाली में स्थित बाबा जयरामदास धाम क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। देश के महान संत-महात्माओं में शुमार बाबा जयराम दास का जन्म गांव पाली में किसान श्योजी सिंह व मातेश्वरी ओदाबाई के घर 7 अक्टूबर 1862 को शरद पूर्णिमा के दिन हुआ। बचपन से ही वे दयालु एवं मेहनती थे। एक दिन वे पारिवारिक सुख, मोह-माया को त्याग घर छोड़कर चल दिए। ब्रह्मवेला में ध्यानस्त होकर इधर-उधर जंगल व पहाड़ों में भ्रमण करते हुए बाबा बौंद गांव के गहरे जंगल के बीच किलसर जोहड़ किनारे पहुंचे। वहां बाबा चांदोदास ने उन्हें अपना शिष्य बना लिया। गुरु चरणों में बाबा जयराम दास ईश्वर साधना की सीढि़यां चढ़ने लगे। निरंतर योग साधना एवं भक्ति में विलीन होकर अपने आशीर्वाद से देशभर के लाखों दीन दुखियों के दुखों का हरण किया। बाबा जयराम दास ने 28 जनवरी 1942 को समाधि ग्रहण कर ली और इस दुनिया को त्याग, दया, धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दे गए। बाबा के दिए मार्गदर्शन एवं सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रत्येक माघबदी एकादशी को बाबा के समाधी स्थल पर मेला लगता है। जिसको लेकर बुधवार को ड्रा के माध्यम से मेले में दुकाने लगाने वाले दुकानदारों को जगह अलॉट की गई है।

बास खुडाना में नववर्ष पर शहीद श्री भगवान स्मारक पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर एकत्रित किया गया 49 यूनिट रक्त

 

महेंद्र गढ़

गांव बास खुडॉना में शहीद स्मारक श्रीभगवान के स्मारक पर बुधवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम व रेड क्रॉस नारनौल की टीम ने शहिद श्री भगवान के स्मारक पर पहुंच कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की। कार्यक्रम में कृष्णा स्कूल के एमडी राव कर्मवीर एवं कंवर सिंह यादव हलका विधायक महेंद्रगढ़ के सुपुत्र राहुल यादव ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु तंवर पाली मौके पर पहुंचे। 

इस दौरान शहीद श्रीभगवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहीद के भाई ने बताया कि श्रीभगवान ने 1 जनवरी 1985 को गांव बास में कृष्णा देवी एवं राजपाल सिंह के घर जन्म लिया था तथा दुश्मनों से लड़ते हुए 3 दिसंबर 2016 को अरुणाचल में नक्सलि हमलो में शहीद हो गए थे। एक जनवरी को शहीद श्रीभगवान का चालीसवां जन्म दिवस था। जिसको लेकर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर में 49 रक्त की यूनिट एकत्रित की गई।

मुख्यातिथि ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करने से कभी कोई कमजोरी नहीं आती है स्वस्थ आदमी लगभग 6 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है तथा इसके साथ-साथ रक्तदान से बड़ा कोई दान भी नहीं है क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है इसलिए स्वस्थ युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करते रहना चाहिए। इस अवसर पर विष्णु तंवर पाली, गांव के सरपंच रतन सिंह,गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी,मास्टर टीट्टू,मास्टर राजेंद्र उर्फ मुकेश,जॉनी, नारायण फौजी,सोमबीर साहब,बाबू सिंह, संदीप सिंह पूर्व पंच, मानसिंह फौजी,सहित इलाके के भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।