महेंद्र गढ़
गांव बसई में जाट को जाने वाले रास्ते पर दलदल बना होने की वजह से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे अधिक विकट समस्या पैदल जाने वाले ग्रामीणों के लिए बनी हुई है।
सब सेंटर का मामला हो, उसको भी जगह सरकार द्वारा नहीं मिल पाई है अभी हमारा गांव से जाट को जाने वाला चौराहा बनता है उस पर इतना दलदल बना हुआ है कि अभी बिना बारिश कितना दलदल है तो बारिश आने के बाद यहां पर क्या हाल होगा। बाइक सवार अकसर इस दलदल वाले रास्ते से गुजरते समय गिर जाते हैं। वहीं ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच के द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है बल्कि अपने चेहितों के चबूतरे आदि नहीं हटवा रहा बल्कि दूसरों के फोड़ने के लिए दवाब बना रहे हैं
जब सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी फिरनी का कार्य चल रहा है जो कि आकोदा रोड से लेकर जाट के चौक तक की ग्रांट मंजूर हुई है। यहां पर जो भी अवैध कब्जे थे उनका छुड़वाकर फिरनी बनाई जा रही है। कुछ लोग इस फिरनी पर बनाए गए अवैध निर्माण हटाने को सहमत नहीं है इसलिए कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पंचायत एक साइड से कार्य कर रही हैं उन्होंने बताया कि यहां जाट चौराहे पर जो पानी भरता है उसके लिए हमारी नहर में जाता था इस पानी को बंद करने विभाग का भी फ़ोन आया हुआ हैं
लेकिन जब तक फिरने का कार्य नहीं होता है यह पानी बंद नहीं होगा इसलिए उन्होंने बताया कि अभी एक बार फिर ग्रामीणों से मिलकर कोशिश की जाएगी की वे अतिक्रमण हटा लें और फिरनी बनाई जाए अगर वह नहीं मानेंगे तो उनको नोटिस देकर के आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं ग्रामीणों का आरोप हैं कि सांसद द्वारा गोद लिया गया हमारे गांव की दुर्गति ज्यादा हो रही है और समस्याओं का अंबार भी लगा हुआ है इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से अपील की है समस्यओं को ठीक करके और जो जाट रास्ते में जो दलदल बना हुआ है इसको तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाए। ग्रामीण आज सुबह ट्रेक्टर की मदद से रास्ते की ठीक कराने में लगे हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें