महेंद्र गढ़
पाली स्थित पीएचसी में गुरुवार को कुष्ण रोग निवारण पखवाडे के शुरुवाती कार्यक्रम में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने पीएचसी पाली के अधीन सभी गांवों में उक्त रोग से छुटकारा दिलवाने की शपथ ली। पाली पीएचसी के मैडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश गोयल ने बताया कि समय रहते इस रोग की पहचान करके यदि उचित ईलाज लिया जाए तो इस रोग से ठीक हो सकते है। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्यों को मोटापा, सूजन, झनझनाहट, शरीर पर गांठ और लाल रंग की सूजी हुई त्वजा जैसी दिक्कत है तो हलके में ना ले व नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच करवाएं व इलाज ले।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आशा वर्कर व अन्य स्टाफ घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित करेंगे। हैल्थ इंस्पैक्टर दिलबाग शर्मा ने बताया कि उक्त रोग का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी, एचडब्ल्यूसी आदि पर मुफ्त किया जाता है। इस दौरान डॉ. संदीप डैंटल सर्जन, फतेहसिंह एमपीएचडब्ल्यू, नीरज एएनएम, ममता एएनएम, राजबाला नर्सिंग ऑफिसर, मोहन लाल फार्मसी ऑफिसर, निर्मला, रेखा, राजवन्ती, पूनम, मंजू देवी, मीना आशावर्कर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें