महेंद्र गढ़
पाली स्थित बाबा जयरामदास धाम पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के लड़की व लड़कों के मुकाबले में संस्कार भारती की टीम द्वारा अपनी जीत दर्ज करवाने पर सोमवार को खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। संस्था के एमडी संदीप यादव ने बताया कि मेला अवसर पर गत् शुक्रवार को महिला ओपन प्रो कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुई थी जिसमें 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था।
इस प्रतियोगिता में संस्कार भारती स्कूल पाली की टीम भी खेलने के लिए बाबा धाम पर पहुंची थी। टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए संस्कार भारती ए टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संस्कार भारती की दूसरी टीम-बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके महिला कबड्डी में अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 31000 देकर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार से पुरुष ओपन प्रो कबड्डी में भी संस्कार भारतीय स्कूल ने अपना पहला परचम लहराते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम व दूसरा दोनों स्थान पर अपना कब्जा रखा। संस्कार भारती स्कूल की पुरुष टीम-सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संस्कार भारती की ही टीम-बी ने दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल का बाबा जयरामदास धाम पर नाम रोशन किया है। पुरुष कबड्डी में प्रथम विजेता को एक लाख 21 हजार रुपए तथा द्वितीय को 81000 रुपए कमेटी द्वारा नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संस्कार भारती स्कूल के चेयरमैन सुदेश यादव ने बताया कि हमारे लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि बाबा धाम पर हमारी कबड्डी में चारों टीम पहले व दूसरे स्थान पर रही। संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव ने इसका पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों सहित कोच अनूप चंदेनी अनुज चंदेनी सुनील फौजी निहाल सिंह में गौतम मांडोला को देते हुए बताया कि भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं भक्तजनों व मंदिर कमेटी ग्राम पंचायत सहित सभी का धन्यवाद करते हुए सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें