मंगलवार, 7 जनवरी 2025

खुडॉना में ढाणी सीता सिंह में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए हलका विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश -पिछले काफी दिनों से ग्रामीण गंदा पानी पीने के लिए थे मजबूर

 

महेंद्र गढ

गांव खुडॉना में ढाणी सीता सिंह में पीने के पानी की भारी समस्या पिछले काफी दिनों से चली आ रही है। ग्रामीण टींका से गंदा पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीणों इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए हलका विधायक कंवर सिंह यादव ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्या का समाधान तीन-चार दिनाें में हो जाएगा। 

बता दे कि रविवार को हलका विधायक कंवर सिंह यादव किसी कार्य से गांव ढाणी सीता सिंह में आए थे। इस दौरान जब उन्होंने गांव के लोगाें की भीड़ को पानी की टंकी के पास देखा तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाया। हलका विधायक ने मौके पर पाया की पानी की टंकी  का उपर कोई ढक्कन भी नहीं है। जिसकी वजह से टंकी का पानी गंदा हो गया है व ग्रामीण गंदा  पानी पीने को ही मजबूर है।

जिसपर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए हलका विधायक ने जन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मौके पर बात की और उनको निर्देश दिए की जितनी जल्दी हो उसके दो या तीन दिन के अंदर-अंदर ढाणी सीता सिंह में पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए व टंकी पर ढक्कन भी लगाया जाए। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता मनजीत तंवर, जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, पप्पू, रामकिशन, अशोक नंबरदार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें