महेंद्र गढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में गुरुवार को एनएसएस के 7 दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए एनएसएस यूनिट के प्रभारी प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने बताया कि रावमा विद्यालय बसई में 2 जनवरी से एनएसएस कैंप का आरम्भ किया गया है। कैम्प के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि सेवानिवृत मुख्याध्यापक महेन्द्र सिंह रहे। महेन्द्रसिंह ने छात्रों को एनएसएस कैंप के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि एनएसएस कैंप हमें देश के प्रति समर्पण सहयोग एवं एकता सिखाता है।
एनएसएस प्रभारी मुकेश यादव ने छात्रों को बताया कि हमें अपने आस-पास एवं क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग देना चाहिए। उन्होंने बताया कि एनएसएस हमारे अन्दर देश प्रेम एवं सामाजिक सदभावना सिखाता है। जो किसी भी राष्ट्र के विकास में सहायक है। इस अवसर पर स्टेज संचालन करते हुए सुरेश कुमार शर्मा ने भी अपने विचारों को सांझा किया तथा छात्रों को प्रेरित किया कि जबभी एनएसएस का कोई भी कैंप हो उसमें हमे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सामूहिक उन्नती तभी हो सकती है जब हमारे अन्दर सामूहिक भावना होगी और वह हम एनएसएस से सिख सकते है। इस अवसर पर कक्षा 12वीं व 11वीं के छात्रों ने अपने -अपने विचार रखे। इस मौके पर मास्टर मुकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, सुरेश कुमार व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें