शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

बाबा जयरामदास के मेला अवसर पर आयोजित की जाने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता 11 जनवरी से होगी शुरू -क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीमों ने लिया भाग, कमेटी ने टीमों को आठ ग्रुपों में किया विभाजित

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव पाली में बाबा जयरामदास के मेले अवसर पर आयोजित की जाने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेटट प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 24 टीमों के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। जिन्हें तीन-तीन टीमों के हिसाब से 8 ग्रुपों में बांटा गया है। जिनमें से विजेता रहने वाली टीमों के बीच में सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबला करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए का नकद ईनाम व आधा किलो चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए का नकद ईनाम व 250ग्राम का एक चांदी का कप दिया जाएगा।

यह रहेगा प्रतियोगिताओं का शेड्यूल

कमेटी सदस्यों ने बताया कि 11 जनवरी को मेले अवसर होने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक कवंर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल पाली वाले विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्णा स्कूल के एमडी कर्मवीर राव के द्वारा की जाएगी। कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 8 ग्रुप बनाए गए है। पहले ग्रुप का मुकाबला 12 जनवरी को कुलदीप नंदगांव, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी व हिसार पुलिस के बीच में खेला जाएगा। 13 जनवरी को एपीएस ग्रुप ऑफ इंडिया नोयडा, ढिल्लू स्वामी कोसली, अमित पाली के बीच खेला जाएगा। 14 जनवरी को बीजेआरडी एकेडमी पाली, अकक्षम राइस क्लब नीरपुर व सूरज रोयल की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 15 जनवरी को शहीद श्रीभगवान बांस, अनिल 11 बासलाम्बी व सिगनो ट्रोपस जयपुर की टीम के बीच में मैच खैला जाएगा। 16 जनवरी को बॉबी दौलताबाद, बीबीबी क्लब जयपुर व बंगलोर फोर्सीस की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 17 जनवरी को नंदगांव भिवानी, 6 एएम ग्लेडियेटर हिसार व बाबा हरिदास नजफगढ़ की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 18 जनवरी को जीएसटी मुम्बई, यूनेक्स क्रिकेट क्लब व एसएस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 19 जनवरी को  जीआर क्रिकेट एकेडमी जयपुर, एमपीएस ग्रेटर नोयडा व आशूष 11 पटियाला की टीम के बीच में मैच खेला जाएगा। 8 ग्रुपों में विजेता रहने वाली 8 टीमों के आगे मैच करवाकर सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले करवाए जाएंगे। 

बता दे कि बाबा के धाम पर हर वर्ष जनवरी माह में बड़ा मेला लगता है। इसके साथ ही बाबा के सम्मान में यहां उत्तरी भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ करवाया जाता है, जिसमें कई प्रदेशों की ख्यातिलब्ध क्रिकेट टीमें भाग लेती है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ में विजेता टीमों को एक किलो चांदी की ट्राफी सहित आकर्षक इनाम दिए जाते हैं। ज्ञात रहे कि बाबा जयराम दास की क्रिकेट प्रतियोगिता सन 1981 में शुरू हुई थी पहले टूर्नामेंट में मात्र 7 टीमों ने हिस्सा लिया था उस समय एंट्री फीस केवल 11 रुपए थी फाइनल मैच में बधवाना व गुढ़ा का मुकाबला हुआ जिसमें बधवाना प्रथम स्थान पर रही उस समय प्रथम इनाम एक गिलास व उपविजेता टीम को एक कटोरी इनाम दी गई थी सन 1981 एक गिलास से शुरू हुआ यह शिलशिला बाबा के आशीर्वाद से आज उत्तरी भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है जिसमें प्रथम इनाम के रूप में विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए का नकद ईनाम व आधा किलो चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए का नकद ईनाम व 250ग्राम का एक चांदी का कप दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें