शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में प्राप्त किया स्थान

महेंद्र गढ़ 

राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाकर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना फतेहाबाद ने 31 दिसम्बर 2024 काे राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाकर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने मैरिट प्राप्त सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी। सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने दूसरा बार मैरिट में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम किया है। यह सब कार्य बच्चों की कड़ी मेहनत व अध्यापकों के परिश्रम का फल है। विद्यालय हर क्षेत्र में विद्यार्थियों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचार्य रामनिवास यादव ने सभी बच्चों को व हिन्दी अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने दूसरे वर्ष भी हिन्दी प्रतियोगिता को मैरिट सूची में नाम दर्ज कर विद्यालय को गौरान्वित किया है। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा तत्पर है व सदाकृत संकल्पित है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें