बुधवार, 22 जनवरी 2025

आकोदा बस स्टैंड पर नालों पर लगाए गए स्लैब टूटने से वाहन चालकों के लिए बनी परेशानी

 

महेंद्र गढ

आकोदा बस स्टैंड के पास खुडॉना की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले के उपर डाले गए स्लैब टूटने से वाहन चालकों के लिए भारी परेशानी बनी हुई है। लोगों ने बताया कि गांव आकोदा के मुख्य बस स्टैंड पर एक चौराहा बनता है जिससे एक रास्ता बसई की तरफ जाता है तथा दूसरा खुडॉना की तरफ, अभी सरकार द्वारा कुछ महीने पहले ही रोड बनाया गया था। उसके चलते दोनों तरफ पानी की निकासी को लेकर नाले निकाले गए। जिनके उपर स्लैब डालकर रास्ता बनाया गया है। लेकिन अब ये स्लैब अकसर टूटते रहते है। 

जिनकी वजह से हादसा होने का भय बना हुआ है। कुछ दिन पहले बसई वाले रास्ते का स्लैब टूटा हुआ था जो कि विभाग ने कई दिनों में ठीक किया था अभी खुडॉना की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग का स्लैब टूट गया। खास कर बाइक सवार वहां पर रात को गिर जाते हैं। ग्रामीणो व दुकानदारों ने विभाग से आग्रह किया है कि उच्च स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग करके इस स्लैब को जल्दी से जल्दी बनाया जाए ताकि कोई अनहोनी ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें