गुरुवार, 30 जनवरी 2025

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में मनाई गई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

 

महेंद्र गढ़

आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने सभी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों—सत्य, अहिंसा और एकता—के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों से इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।

राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी का आदर्श आज भी हमारे समाज के लिए मार्गदर्शन का स्रोत है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारें और समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए अपना योगदान दें। इसके बाद, सभी छात्रों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें