महेंद्र गढ़
गांव बसई में सीएचओ डॉक्टर प्रीतम के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम को लेकर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई व महिलाओं को जागरूक किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए डॉक्टर प्रीतम ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार व सीएमओ नारनौल के निर्देशानुसार गांव बसई की आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे स्लोगन के साथ-साथ पूरे गांव में प्रभात फेरी निकालकर महिलाओं को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि एक बेटी दो परिवारों का नाम रोशन करती हैं ओर बेटियां किसी से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार समय-समय पर कैंप लगाकर कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। कार्यक्रम में एएनएम सुरेश देवी, मुकेश देवी, एमपीएचडब्ल्यू वासुदेव आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें