महेंद्र गढ़
गांव आकोदा के पेक्स में सोमवार को एक किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरकोफेड से बिजनेस ऑफिसर डॉक्टर राजकुमार, एग्रीकल्चर विभाग से डॉक्टर महेश गुप्ता एवं इंट्रेटर मित्रपाल विशेष रूप से पहुंचे। इस विषयय में जानकारी देते हुए पेक्स प्रबंधक दीपक तंवर ने बताया कि हमारे पेक्स में हरकोफेड की तरफ से समय-समय पर किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है।
उसी के तहत सोमवार को किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किसानों को पशुओं के पेट के कीड़ो की जानकारी देते हुए डॉक्टर राजकुमार ने किसानों को बताया कि जिस पशुओं की आंख में पानी आता हो, दस्त लग गए हो या गोबर में बदबू आती हो इस प्रकार के पशुओं में पेट में कीड़े हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कीड़ों से बचने के लिए हर 3 महीने में पशुओं को एक बार कीड़े की दवाई अवश्य पिलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पशुओं को खनिज मिश्रण का रोजाना कम से कम 50 से 60 ग्राम अवश्य देना चाहिए ताकि पशुओं में बांझपन व कीड़े आदि की समस्या ना हो। इस शिविर में किसानों ने भी अधिकारियों से अन्य जानकारी भी ली और संवाद भी किये। अधिकारियों ने बताया कि किसी को भी कोई अन्य जानकारी लेनी हो तो हमारे पास कॉल कर सकते हैं नि:शुल्क जानकारी किसानों को दी जाएगी। इस अवसर पर पेक्स प्रबंधक दीपक तंवर, कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर सतवीर, सुरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अभिषेक, हिमांशु, नरेश कुमार, संदीप व किसान वीर सिंह, मुकेश, धर्मेंद्र, सतबीर सिंह, जागेराम सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें