महेंद्र गढ़
क्षेत्र के गांव पाली में बाबा जयरामदास धाम पर मेले को लेकर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए कमेटी के द्वारा अभी से तैयारिया शुरू कर दी गई है। बता दे कि इस बार बाबा जयरामदास का मेला 25 जनवरी को लगने वाला है। वहीं मेला अवसर पर आयोजित करवाई जाने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 जनवरी से किया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा चुका है।
इस विषय में जानकारी देते हुए खेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक कवंर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल पाली वाले रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्णा स्कूल के एमडी कर्मवीर राव के द्वारा की जाएगी।
कमेटी सदस्यों के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ये टीमें आई
बीजेआरडी पाली, ऐक्यम राइज क्लब नीरपुर, हिसार पुलिस, एपीएस नोएड़ा, एसडी जयपुर, एमपीएस नोएड़ा, बाबा हरिदास नजफगढ़, सूरज रॉयल, अमित पाली, शहीद श्री भगवान बास, अनिल11 धारूहेड़ा, यूनिक्स क्रिकेट क्लब, ढीलू स्वामी कोसली, एसएस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम, बोबी दौलताबाद, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ढांसा बॉर्डर, नंदगांव भिवानी, अजय मेरठ, जीआर जयपुर, आशु पटियाला, आर्मी 11, भोपाल, बीबीबी क्लब जयपुर, जीएसटी मुम्बई के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।
कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए का नकद ईनाम व आधा किलो चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए का नकद ईनाम व 250ग्राम का एक चांदी का कप दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिताए 23 जनवरी को करवाई जाएंगी। जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400, 800 मीटर, 1600 मीटर, 3 हजार मीटर व 5 हजार मीटर की दौड़ शामिल होगी। इसके अतिरिक्त लड़कियों की दौड़, गोला फेंस, लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता 24 जनवरी व कुश्ती दंगल 25 जनवरी को करवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें