महेंद्र गढ़
गांव बास खुडॉना में शहीद स्मारक श्रीभगवान के स्मारक पर बुधवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम व रेड क्रॉस नारनौल की टीम ने शहिद श्री भगवान के स्मारक पर पहुंच कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की। कार्यक्रम में कृष्णा स्कूल के एमडी राव कर्मवीर एवं कंवर सिंह यादव हलका विधायक महेंद्रगढ़ के सुपुत्र राहुल यादव ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु तंवर पाली मौके पर पहुंचे।
इस दौरान शहीद श्रीभगवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहीद के भाई ने बताया कि श्रीभगवान ने 1 जनवरी 1985 को गांव बास में कृष्णा देवी एवं राजपाल सिंह के घर जन्म लिया था तथा दुश्मनों से लड़ते हुए 3 दिसंबर 2016 को अरुणाचल में नक्सलि हमलो में शहीद हो गए थे। एक जनवरी को शहीद श्रीभगवान का चालीसवां जन्म दिवस था। जिसको लेकर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर में 49 रक्त की यूनिट एकत्रित की गई।
मुख्यातिथि ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करने से कभी कोई कमजोरी नहीं आती है स्वस्थ आदमी लगभग 6 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है तथा इसके साथ-साथ रक्तदान से बड़ा कोई दान भी नहीं है क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है इसलिए स्वस्थ युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करते रहना चाहिए। इस अवसर पर विष्णु तंवर पाली, गांव के सरपंच रतन सिंह,गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी,मास्टर टीट्टू,मास्टर राजेंद्र उर्फ मुकेश,जॉनी, नारायण फौजी,सोमबीर साहब,बाबू सिंह, संदीप सिंह पूर्व पंच, मानसिंह फौजी,सहित इलाके के भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें