गुरुवार, 2 जनवरी 2025

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में राखी, इंदू व आंचल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव झाखड़ी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को नववर्ष पर श्रीश्याम जनहित सेना संगठन की तरफ से छिपी हुई प्रतिभाओ को निखारने के उद्देश्य से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

श्री श्याम जनहित सेना संगठन के सलाहाकार मास्टर संदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राखी, इन्दू, आंचल, दूसरा स्थान जतिन, निशा, प्रिंस व तीसरा स्थान, शिवानी, कुशुम व लक्ष्य की टीम ने हासिल किया। जिसमें प्रथम विजेता को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 1500 रुपए व तृतीय स्थान पर आने वाले को  1100 रुपए का नकद ईनाम, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर परर संगठन के अध्यक्ष संदीप फौजी, अमित सरपंच, विकास, मनोज, सुरेन्द्र, आजाद, गोपी, योगेश सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें