मंगलवार, 21 जनवरी 2025

गौवंश की सेवा के लिए आकोदा के ग्रामीणो ने चंदा एकत्रित कर बाबा जयरामदास गौशाला में दिए 51 हजार रुपए

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के ग्रामीणों ने मंगलवार को 51 हजार रुपए का चंदा एकत्रित करके गौवंश की सेवा के लिए बाबा जयरामदास गौशाला खुडॉना के प्रधान लीलू सिंह को नगद दिये। इस विषय में जानकारी देते हुए आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले आवारा गोवंश फसलों को बर्बाद करने पर लगे हुए थे। इन गोवंशों को बाबा जयरामदास गौशाला के प्रधान लीलू सिंह ने गौशाला में प्रवेश दिया था आकोदा गांव से लगभग 100 गौवंश गौशाला  में हम छोड़कर आए थे ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके और किसान रात को आराम से सो सके। प्रधान ने इन गोवंशों को प्रवेश दिया था।

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि के आज हमने हमारे गांव आकोदा, आकोदा की ढाणी, खरकड़ा आदि के सभी ग्रामीणों से कुछ पैसे एकत्रित करके जो कि 51000 बने हैं वह हमने बाबा जयरामदास गौशाला खुडॉना के प्रधान लीलू सिंह को नगद सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा  कि आगे भी अगर किसी प्रकार की गौशाला में चारे आदि की समस्या आती है तो हमारे गांव के  अन्य लोग भी गौशाला में गोवंशों के लिए चंदा देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि अपने नेक कमाई से हर महीने या साल में कम से कम एक बार गौ सेवा के लिए  दान अवश्य करते रहना चाहिए। प्रधान लीलू सिंह ने भी लोगों से कहा कि अगर और भी कोई आवारा गौवंश आपकी नजर आए तो उसको हमारी गौशाला में ला सकते हो  ताकि किसानों की फसल खराब ना हो। इस अवसर पर बलबीर सिंह, लाल सिंह,गजराज पंच, अनिल तिवाडी, अभय सिंह,परशराम,सुधीर,प्रेमसागर आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें