पाली में बुधवार को बाबा जयरामदास के 76वें विशाल मेले को लेकर मेले में लगने वाली दुकानों को ड्रा निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में दुकानदाराें ने भाग लेकर अपनी-अपनी दुकानों के लिए जगह सुनिश्चित की। राजेश उर्फ मुन्ना सेठ, सोनू तंवर, करतार सिंह, कल्पेश, सुनील जांगड़ा आदि ने बताया कि बाबा जयरामदास का 76वां विशाल मेला 25 जनवरी 2025 को बाबा धाम पर लगेगा। मेले में लगने वाली दुकानों को लेकर ड्रा निकाला गया है ताकि दुकानदार भाई बिना किसी भेदभाव के अपने निश्चित स्थान पर मेले में दुकान लगा सके।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर बाहर से आने वाले दुकानदारोंं के लिए खाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई थी। बता दे कि गांव पाली में स्थित बाबा जयरामदास धाम क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। देश के महान संत-महात्माओं में शुमार बाबा जयराम दास का जन्म गांव पाली में किसान श्योजी सिंह व मातेश्वरी ओदाबाई के घर 7 अक्टूबर 1862 को शरद पूर्णिमा के दिन हुआ। बचपन से ही वे दयालु एवं मेहनती थे। एक दिन वे पारिवारिक सुख, मोह-माया को त्याग घर छोड़कर चल दिए। ब्रह्मवेला में ध्यानस्त होकर इधर-उधर जंगल व पहाड़ों में भ्रमण करते हुए बाबा बौंद गांव के गहरे जंगल के बीच किलसर जोहड़ किनारे पहुंचे। वहां बाबा चांदोदास ने उन्हें अपना शिष्य बना लिया। गुरु चरणों में बाबा जयराम दास ईश्वर साधना की सीढि़यां चढ़ने लगे। निरंतर योग साधना एवं भक्ति में विलीन होकर अपने आशीर्वाद से देशभर के लाखों दीन दुखियों के दुखों का हरण किया। बाबा जयराम दास ने 28 जनवरी 1942 को समाधि ग्रहण कर ली और इस दुनिया को त्याग, दया, धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दे गए। बाबा के दिए मार्गदर्शन एवं सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रत्येक माघबदी एकादशी को बाबा के समाधी स्थल पर मेला लगता है। जिसको लेकर बुधवार को ड्रा के माध्यम से मेले में दुकाने लगाने वाले दुकानदारों को जगह अलॉट की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें