बुधवार, 8 जनवरी 2025

आकोदा स्थित बाबा साध धाम पर 14 जनवरी को लगेगा विशाल मेला, मंदिर कमेटी सदस्यों ने तैयारियां की शुरू

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम पर मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले को लेकर कमेटी के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि 14 जनवरी को मेला अवसर पर भजन एवं सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा। जो प्रात: 11:15 बजे से सांय 5:15 तक चलेगा। जिसमें गायक कलाकार सानाेज मलिक, पिंकी शर्मा, राज लोहिया, पूजा राव अपने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डांसर रचना तिवारी भी अपनी प्रस्तुति देगी। बता दे कि गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम इलाके में आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। जिससे आस-पास के दर्जनों भर गांवों के लोगों की आस्था जूड़ी हुई है। क्षेत्र के गांव खुडाना, गढ़ी, ढाणी मालियान, बास खुडाना, आदलपुर व भूरजट स्थित अन्य गांवाें में जब भी नई गाय या भैस आती है तो उसका प्रथम दूध व दही का भोग बाबा को लगाया जाता है।



लोगों के अनुसार जो दूध वाला मवेशी दूध नही देता हो तो बाबा की प्रसाद बोलते ही दूध दे देता है। बता दे कि बाबा के धाम पर शुक्ल पक्ष की हर द्वादशी के दिन बाबा का मेला लगता है जिसमें भक्तों द्वारा हर व्यक्ति को मीठे चावल का प्रसाद दिया जाता है तथा हर घर में खीर चूरमा का भोग लगाया जाता है। इस दिन हजारों लोग बाबा के धाम पर आकर रोग शोक से मुक्ति पाकर मन वांछित फल प्राप्त करते है। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि बाबा के धाम पर साल मंे तीन बार विशाल मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता है। वर्ष का पहला मेला मकर संक्रांति को लगाया जाता है। दूसरा मेला श्रावण माह की द्वादशी के दिन लगता है व तीसरा मेला 16 दिसम्बर को बाबा की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में लगाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें