महेंद्र गढ़
ज्ञानकोश ग्लोबल स्कूल में आज एक अद्भुत जादूशो का आयोजन किया गया, जिसे देखकर छात्रों का उत्साह और आनंद चरम पर था। इस शो में पेश किए गए जादुई करतबों ने छात्रों को हैरान कर दिया और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया। शो का संचालन एक प्रसिद्ध जादूगर ने किया, जिन्होंने अपनी खास जादुई कला से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने जादूगर द्वारा किए गए अद्भुत करतबों को बड़े ध्यान से देखा।
इस मौके पर ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल के सीईओ राकेश भी उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों से कहा कि "जादू सिर्फ मनोरंजन का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह हमारी कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का भी एक जरिया है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्सुकता और नई चीजों को जानने की ललक जागृत होती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और आश्चर्य का मिलाजुला भाव था। उन्होंने जादूगर से कई सवाल भी किए और उनके करतबों को समझने की कोशिश की। इस जादू शो ने स्कूल के छात्रों के लिए एक यादगार और मनोरंजन से भरपूर दिन बना दिया। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में सहायक साबित होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें