शनिवार, 4 जनवरी 2025

लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर पोस्ट ऑफिस में ही खाता खुलवाना अफवाह -योजना का लाभ लेने के लिए पात्र का किसी भी बैंक में हो सकता है खाता

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव आकोदा, बास ,खुडॉना ,गढ़ी आदि गावो में लोगों को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए गुमराह किया जा रहा है। गांवों में चर्चा चल रही है कि तो जो महिला पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाएगी उसी को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ मिलेगा। जिसमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है। इस बारे में जब पोस्ट ऑफिस के फील्ड इंस्पेक्टर महेश से बात की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कोई आदेश नहीं है लाभार्थी को खाता किसी भी बैंक में हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हमारे विभाग की तरफ से भी इस प्रकार के कोई निर्देश नहीं दिए गए कि लाडो लक्ष्मी के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता होना जरूरी है। लाभार्थी का खाता किसी भी बैंक में भी हो सकता हैं। इस बारे में जब परिवार पहचान पत्र अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी लाभार्थी का कहीं भी खाता हो किसी भी बैंक में हो वो लाभ ले सकता है बसशर्तें की उसका बैंक खाता परिवार पहचान पत्र से लिंक होकर वेरीफाई होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभी तक लाडो लक्ष्मी योजना के लिए किसी प्रकार के कोई निर्देश नहीं है इसलिए उन्होंने बताया कि किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए और परिवार पहचान पत्र में लिंक हो कर वेरीफाई भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं, लाभ व सब्सिडी आदि का लाभ सीधा खाते में आएगा जो बैंक खाता परिवार पहचान पत्र में लिंक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें