रविवार, 31 मार्च 2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी आकोदा की छात्रा कुमारी रिया का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए हुआ चयन -छात्रा को विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा सम्मानित

 महेंद्र गढ़ 31 मार्च 2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी आकोदा की पांचवी कक्षा की छात्रा कुमारी रिया का जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन हुआ है।


इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय इंचार्ज मनीषा कुमारी ने कहा कि कुमारी रिया मेहनती व रचनात्मक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है। अध्यापक सुनील कुमार ने बधाई देते हुए कहा की विद्यार्थियों की मेहनत एक दिन अवश्य ही सफलता लेकर के आती है। उन्होंने कहा की कुमारी रिया को पांचवी कक्षा में प्रवेश से ही यह लगन थी कि मुझे नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना है उन्होंने यह करके दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज मनीषा ने कुमारी रिया और उनके अभिभावकों को बधाई दी।समाजसेवी महेन्द्र ढाणी  ने जानकारी हुए कहा कि 2 अप्रैल 2024 को विद्यालय प्राँगण में बेटी रिया का सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा।

गुरुवार, 28 मार्च 2024

डीसी मोनिका गुप्ता ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक एनजीटी के आदेशों की पूर्ण रूप से पालन हो : डीसी मोनिका गुप्ता जिला में पर्यावरण संरक्षण की कार्य योजना तैयार करने के लिए एडीसी दीपक बाबूलाल करवा नोडल आफिसर

 


नारनौल, 28 मार्च। 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में एनजीटी के आदेशों की पूर्ण रूप से पालन हो। डीसी आज लघु सचिवालय में अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रही थी।


उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए सभी विभागों के अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें। अगर कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। अवैध खनन में संलिप्त किसी भी नागरिक को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सूचना के लिए संबंधित सरपंचों का सहयोग लिया जाए। पंचायती जमीन पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकना सरपंचों की जिम्मेदारी होती है।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला महेंद्रगढ़ में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। इसमें जल संरक्षण तथा ग्रीन एरिया बढ़ाने आदि पर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्य योजना तैयार करने के लिए एडीसी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, सेक्रेटरी आरटीए मनोज कुमार, डीएसपी महेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ रमेश चंद्र आर्य, आरओ पॉल्यूशन के के यादव, जिला खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह तथा डीडीपीओ एचपी बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।



बुधवार, 27 मार्च 2024

धोली झाखड़ी में युवाओं के लिए खेल का मैदान न होने से ग्रामीणों में रोष -पंचायत ने खेल मैदान के लिए चार एकड़ का प्रस्ताव पास कर भेजा हुआ है बीडीपीओ कार्यालय, अभी तक खेल मैदान नहीं हुआ है पास

 

महेंद्र गढ़ 27 मार्च 2024

क्षेत्र के गांव धोली झाखड़ी में युवाओं के लिए खेल का मैदान न होने से जहां युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अच्छे खिलाड़ी भी मैदान के अाभाव की वजह से अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे है। गांव के सरपंच मास्टर अमित कुमार, विजेंद्र, मुकेश फौजी, सुंदर भगत, संदीप फौजी, बिल्लू, अजय, मुकेश आदि ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को अनेक बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक उनकी इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो सका है। संबंधित विभाग व सरकार इस खेल के मैदान के लिए हमारे गांव की अनदेखी करते आ रहे हैं।

गांव के युवा सरपंच मास्टर अमित कुमार ने बताया कि पांच माह पूर्व खेल के मैदान को लेकर पहले हमने बीडीपीओ महेंद्रगढ़ कार्यालय को चार एकड़ जमीन का भी प्रस्ताव पास करके दे रखी है। उस समय बीडीपीओ  निशां तंवर ने कहा था कि जल्दी ही आपका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अमित कुमार ने बताया कि खेल मैदान को लेकर वे लोग करीब पांच बार जिला उपायुक्त से भी इस बारे में मिल चुके हैं तथा एक बार जिला खेल अध्यक्ष नारनौल से भी इस बारे में मुलाकात की जा चुकी है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले हम मंत्री देवेंद्र बबली से भी  मुलाकात करके उनको भी इस समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे गांव के खिलाड़ी अन्य गांवो की तुलना में खेल मैदान ना होने के कारण उसके अभाव में जी रहे हैं। 

गांव बेटी ने वर्ष 2019 में स्टेट लेवल बॉक्सिंग में जीता था गोल्ड

उन्होंने बताया कि 2019 में हमारे गांव की लड़की पूजा बॉक्सिंग में स्टेट लेवल पर स्टेट चैंपियन गोल्ड लेकर आई थी जो कि 2019 टोहाना में आयोजित हुआ था। यह लड़की जिला स्तर पर भी चार-पांच गोल्ड ब्रांज व सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी है लेकिन अगर खेल का मैदान बन जाए या अन्य सुविधाएं गांव में उपलब्ध हो जाए तो इस प्रकार के खिलाड़ी और भी ऊपर तक जा सकते हैं जिसको लेकर गांव में काफी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 1300 वोट है फिर भी हमारा गांव एक खेल के मैदान से वंचित है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग कर गांव में जल्द से जल्द एक खेल मैदान तैयार करने की मांग की है। जिसमें गांव के युवा तैयारी कर खेलों के साथ-साथ सरकारी भर्ती व शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए अभ्यास कर सके।

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में नए सत्र का हुआ शुभारंभ, पहले ही दिन 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दर्ज करवाई उपस्थिति

 

महेंद्र गढ़ 27 मार्च 2024

आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोष-ए ब्लोबल स्कूल में बुधवार को नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर राकेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट होने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आज से होने वाले नए सत्र में विभिन्न स्कूलों से आए नए विद्यार्थियों से परिचय किया व विद्यालय में प्रथम दिन आने पर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने विद्यालय के नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व दूसरे विद्यालयों से आने वाले नए बच्चों व उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया। जिन्होंने एक नई सोच व उम्मीद के साथ विद्यालय में बच्चों को भेजा। उन्होंने बताया कि नए सत्र के पहले ही दिन हमारे बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही। इससे पता चलता है कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति जूनून प्रथम दिन से ही रहा। उन्होंने बताया कि विद्यालय नवआगन्तक विद्यार्थियों के लिए उनके अभिभावकों की आशा व उम्मीद पर खरा उतरेगा। विद्यालय बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए सदा कृतसंकल्पित है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हकेवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि -आवेदक अब 31 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

 

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में 27 फरवरी, 2024 से आरंभ हुई दाखिले हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी 2024 के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च से बढ़ाकर अब 31 मार्च, 2024 कर दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत अध्ययन का अवसर उपलब्ध करा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ विषय की व्यावहारिक समझ और उससे जुड़े कौशल से भी अवगत कराया जाता है। 

यहां बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अब 31 मार्च, 2024 तक चलेगी। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में सीयूईटी के अंतर्गत कुल 11 स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अब 31 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन व अन्य विवरण के लिए https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ व www.cuh.ac.in पर लॉगइन करें।

आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए डीसी मोनिका गुप्ता ने जारी की एडवाइजरी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें नागरिक शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क की गई गाड़ियों में न छोड़ें

 


नारनौल, 27 मार्च। 
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी ग्रीष्म ऋतु के दौरान सामान्य से अधिक तापमान की संभावना का संकेत दिया है। आने वाली ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला के निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
डीसी ने बताया कि हीट वेव के प्रभाव को कम करने के संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना जरूरी है। अगर सभी नागरिक कुछ ऐतिहात बरतें तो इसके प्रकोप से बचा जा सकता है।


उपायुक्त ने बताया कि हीट वेव के परिणामस्वरूप मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि आने वाले गर्मी के सीजन के दौरान धूप में विशेष कर दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान बाहर जाने से बचें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, भले ही प्यास न लगे।
हल्के रंग के ढीले और छिद्रयुक्त सूती कपड़े पहनें। धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता, टोपी, जूते या चप्पल का उपयोग करें।
उन्होंने बताया कि जब बाहर का तापमान अधिक हो तो अधिक शारीरिक गतिविधियों से बचें। दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें। शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें। उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न खाएं।
उन्होंने बताया कि अगर आप बाहर काम करते हैं तो टोपी या छाता का इस्तेमाल करें और अपने सिर, गर्दन, चेहरे और अंगों पर नम कपड़ा भी रखें। बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क की गई गाड़ियों में न छोड़ें।
अगर आपको बेहोशी या बीमार महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। ओआरएस घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, तोरणी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का इस्तेमाल करें, जो शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। अपने घर को ठंडा रखें, रात में पर्दे, शटर या सनशेड का इस्तेमाल करें और खिड़कियां खोलें।
पंखे, नम कपड़ों का इस्तेमाल करें और बार-बार ठंडे पानी से नहाएं। 


सनस्ट्रोक से प्रभावित व्यक्ति के उपचार के लिए ये करें

अगर किसी नागरिक को सनस्ट्रोक हो जाए तो उसे ठंडी जगह व छाया में लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोंछें व शरीर को बार-बार धोएं। सिर पर सामान्य तापमान का पानी डालें। मुख्य मकसद शरीर के तापमान को कम करना है।
व्यक्ति को ओआरएस या नींबू का शर्बत, तोरानी या जो भी शरीर को पुनः हाइड्रेट करने के लिए उपयोगी हो पिलाएं। व्यक्ति को तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। रोगी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है, क्योंकि हीट स्ट्रोक घातक हो सकता है।

डंडे वातावरण से आए नागरिक बरतें सावधानियां

डीसी ने बताया कि जोखिम वाले लोग वे हैं जो ठंडे वातावरण से गर्म वातावरण में आए हैं। यानी किसी ऐसे प्रदेश या देश से आए हैं जहां बहुत अधिक ठंड है। हो सकता है कि गर्मी के मौसम में आपके परिवार में ऐसे व्यक्ति आए हों। उन्हें एक सप्ताह की अवधि तक खुले मैदान में नहीं घूमना चाहिए जब तक कि शरीर गर्मी के अनुकूल न हो जाए और उन्हें खूब पानी पीना चाहिए। गर्मी के दौरान धीरे-धीरे गर्म वातावरण के संपर्क में आने से अनुकूलन प्राप्त होता है।



डीसी मोनिका गुप्ता ने रबी फसल की खरीद को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की

 


नारनौल, 26 मार्च। 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने रबी फसल की सरकारी खरीद की सुचारू रूप से बिक्री के लिए जिला के सभी एसडीएम को अपने-अपने उप-मण्डल क्षेत्र में परिवहन प्रबंधक अधिकारी लगाया है। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त को ऑल ऑवर इंचार्ज व नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
डीसी ने कहा कि रबी फसलों की खरीद के दौरान प्रतिदिन मंडियों से लेकर गोदामों तक खाद्यान्नों का उठान करने के लिए जिला के समस्त एसडीएम को अपने-अपने उप-मण्डल क्षेत्र में परिवहन की व्यवस्था देखनी होगी।  
खरीद सीजन के दौरान, खाद्यान्नों की खरीद के सुचारू संचालन के लिए दिन-प्रतिदिन मंडियों को खाली करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए रखा गया है जबकि सरसों के लिए 5650 एमएसपी निश्चित है। इसी प्रकार चना फसल के लिए 5440 न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
किसानों के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। मंडियों में बिजली पानी सहित तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार, 26 मार्च 2024

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में प्रवेश परीक्षा 28 मार्च को - प्राचार्य व समस्त स्टाफ घर घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूल मै दाखिले के लिए कर रहे हैं प्रेरित


महेंद्र गढ़ 26 मार्च 2024

 विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील गोरा ने बताया कि शहर के एकमात्र सीबीएसई से संबंधित सरकारी विद्यालय में सत्र 2024- 25 के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 28 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जाएगी।

विद्यालय में प्रवेश मेरिट के आधार पर विद्यालय में उपलब्ध सीमित सीटों पर किया जाएगा।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के आधार पर सन 2021 से यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम व सीबीएसई से संबंधित है।विद्यालय पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण प्रयोगशाला, डिजिटल बोर्ड ,वाई-फाई व सीसीटीवी कैमरा से युक्त है।प्राचार्य जी ने बताया कि जिन अभिभावकों की सालाना आय 180000 तक है उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।विद्यालय दिन दुगनी रात चौगुनी आयामों को स्थापित करते हुए जिले का अग्रणी विद्यालय बन गया है।

पिछले सत्र में 10 विद्यार्थियों ने एनएमएमएस की परीक्षा पास कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।विद्यालय में नीट व जेई परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए अनुभवी व योग्य शिक्षकों की एक टीम उपलब्ध है।विद्यालय ने पिछले सत्र में विज्ञान निबंध लेखन व विज्ञान प्रदर्शनी में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रवेश परीक्षा कक्षा 1 से 12वीं तक विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के लिए आयोजित की जाएगी । स्कूल प्राचार्य सुनील गोरा व समस्त स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ का मॉडल संस्कृति स्कूल अपने आप में एक मिसाल है और जिले में भी सर्वश्रेष्ठ है इस स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बहुत अच्छी मेहनत करके और अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं। 

इसलिए उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों केअच्छे रिजल्ट,अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए महेंद्र गढ़ के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में भेजे। यहां पर समस्त स्टाफ घर-घर जाकर बच्चों व अभिभावकों को जागरुक कर रहा है और अभिभावकों से अपील भी कर रहा है कि आप अपने व आसपास के बच्चों को हमारे सरकारी स्कूल में जरुर भेजें।

आपके बच्चे किसी भी प्रकार से अन्य महंगी शिक्षा देने वाले स्कूलों से कम नहीं रहेंगे।इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि यह हमारे  स्टाफ की मेहनत का ही नतीजा की हमारे पास बच्चे भी बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चो के आने-जाने की व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया जा रहा है।

कोई भी अभिभावक अन्य किसी भी जानकारी के लिए किसी भी समय किसी भी अध्यापक या सीधे प्राचार्य से बात कर सकते हैं


रविवार, 24 मार्च 2024

70वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव पहुंचे खिलाड़ी विजय व अतुल का किया गया भव्य स्वागत

 

महेंद्र गढ़ 24 मार्च 2024

गांव पाली में रविवार को 70वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता खेलकर गांव में पहुंचे खिलाड़ी विजय व अतुल का संस्कार भारती शिक्षण संस्थान पाली व ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए संस्कार भारती स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने बताया कि यह दोनों होनहार खिलाड़ी हमारे स्कूल के हीरे हैं।


 उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा हमारे स्कूल से प्राप्त की और हमारी अकादमी में ही नेशनल कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 70वी सीनियर नेशनल राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन त्रिपुरा के अहमदनगर  शहर में हुआ जो की 21 से 23 मार्च तक तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी त्रिपुरा के टीम में खेले थे। जिनका रविवार को गांव में पहुंचने पर संस्कार भारती स्कूल की तरफ से सम्मान किया गया। 


इस अवसर पर गांव के सरपंच देशराज फौजी, हलका विधायक रावदान सिंह के भतीजे अरुण राव, रामवीर सिंह, प्रेम फौजी, राकेश सिंह, नरेश सिंह, रवि शेखावत, उत्तम सिंह, कोच अनूप सिंह व अनुज, विक्रम सिंह, मास्टर राकेश, सुनिल फौजी जाट,बीडीसी शिवकुमार, अजीत सिंह ठेकेदार, शशिकांत आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



आकोदा निवासी संदीप जेलदार को बजरंग दल ने बनाया जिले का गौरक्षा प्रमुख

 

महेंद्र गढ़ 24 मार्च 2024

आकोदा निवासी संदीप जेलदार को बजरंग दल द्वारा महेंद्रगढ़ जिले का गौरक्षा प्रमुख बनाये जाने पर इलाके में खुशी की लहर हैं। संदीप जेलदार ने इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सावंत, जिला संयोजक पुनीत कलवाड़ी व सहसंयोजक हैप्पी राव भगडाना का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे। बता दे कि युवा समाजसेवी संदीप जेलदार पिछले कई सालों से इलाके में गोवंश की सेवा करता आ रहा है जब भी इसको किसी भी गोवंश की दुर्घटना बीमारी आदि की सूचना मिलती है तो तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचता है और उसकी डॉक्टर को बुलाकर मरहम पट्टी कराकर एंबुलेंस या गाड़ी द्वारा सही जगह पर उसको पहुंचने का कार्य कर रहा है।

शनिवार, 23 मार्च 2024

मृत बंदर को संदीप जैलदार की टीम ने दी मिट्टी

 

महेंद्रगढ़ 23 मार्च 2024

गांव आकोदा निवासी समाजसेवी संदीप जैलदार अपनी टीम के साथ गौवंश की सेवा करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में शनिवार को संदीप जैलदार की टीम ने एक मृत बंदर को भी मिट्टी देने का काम किया है। 

इस विषय में जानकारी देते हुए संदीप जैलदार ने बताया कि उनके पास सुबह के समय आकोदा ढाणी निवासी दीपक ने गांव जांट के पास हाइवें पर एक बंदर गाड़ी की चपेट में आने की सूचना दी थी। जिसके बाद वे अपनी टीम केसाथ मौके पर पहुंचे। जहां पर जांच करने पर पता चला की बंदर की मौत हो गई है। जिसके बाद सभी लोगों ने मौके पर ही पास में एक गड्ढा खोदकर बंदर को मिट्टी दी। इस दौरान सतीश स्वामी, सतीश यादव, संदीप जैलदार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह में बच्चों को तिलक होली खेल पानी बचाने की दिलाई गई शपथ

 

महेंद्र गढ़ 23 मार्च 2024

दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाली में शनिवार को हाेली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। महिलाओं ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक डांस व रंगोली से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सत्यवीर सिंह तंवर व प्राचार्य बेबी तंवर ने की। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन पूजा तंवर ने किया। बेबी तंवर ने बताया कि हमें होली का पर्व प्रेम व खुशी के साथ मनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पानी बर्बाद न करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चें व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।



प्लांट केयर ग्रुप के सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 महेंद्र गढ़ 22 मार्च 2024

गांव आकोदा में प्लांट केयर ग्रुप के सदस्यों ने शुक्रवर को गांव के धार्मिक स्थल बाबा साध धाम, श्मशान घाट, बाबा साध खेल ग्राउंड, हनुमान मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज के आसपास काफी संख्या में पौधारोपण किया। 

इस विषय में जानकारी देते हुए ग्रुप के सदस्य सुधीर उर्फ़ बिट्टू ने बताया कि आज हमने विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रयास श्री बालाजी के प्रमुख मनोज मेघनवास के सहयोग से पिलखन के पौधों का रोपण किया है व पहले लगाए गए पौधों की निराई गुड़ाई करके उनको भी पानी दिया गया है। हम आपको बता दें कि कोरोना काल में प्लांट केयर ग्रुप के सदस्यों ने भारी मात्रा में गांव आकोदा में पौधारोपण किया था तथा तब से लगातार उनकी देखभाल भी करते आ रहे हैं और समय समय पर सभी सदस्य मिलकर पौधारोपण लगातार करते आ रहे हैं। आज पौधारोपण के कार्यक्रम में सुधीर उर्फ़ बिट्टू, जस्सू आइटीबीपी, हेमंत शर्मा, अनिल हरियाणवी, बिजेंदर, जागेराम, साहिल, यस, वंश, गोलू सहित काफी मात्रा में ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।

गुरुवार, 21 मार्च 2024

संस्कार भारती एजुकेशन इंस्टीट्यूशन पाली में मिलन समारोह व वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन -ओ दर्जी,ओ दर्जी सीम निशान मन खाटू जाना स। झंडे ऊपर मन जय श्री श्याम लिखना स।।

 

महेंद्रगढ़ 21 मार्च 2024

संस्कार भारती एजुकेशन इंस्टीट्यूशन पाली के महिला कॉलेज एवं स्कूल में गुरुवार को मिलन समारोह के साथ-साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अतिथियों, अभिभावकों व दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वीसी जेपी यादव, पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक, युवा कांग्रेस के नेता अक्षत सिंह, डॉ भूपसिंह यादव, कैलाश पाली सहित इलाके के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार का होना भी बहुत जरूरी है। 


उन्होंने बताया कि संस्था के चेयरमैन सुदेश यादव जोकि एक बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है यह संस्था बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देते है और इस संस्था की खास बात यह है कि ऊंची दुकान फीके फकवान नहीं है यह एक ग्रामीण क्षेत्र में अफॉर्डेबल फीस के साथ-साथ यह संस्था गरीब बच्चों का भी सहयोग करती है। कार्यक्रम में सुरेंद्र कौशिक ने अपने निजी कोष से 51000 रुपए कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों के लिए संस्था को देने की घोषणा की। 

कार्यक्रम में इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर भूप सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को पढ़ना अत्यंत जरूरी है चाहे गाय व भैंस का दूध बेचकर ही बच्चों को पढ़ाया जाए। शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो कि जिस घर में आ जाता है वहां पर पूरी पीढ़ी का सर्वांगीण विकास होता है। इसके साथ-साथ डॉक्टर भूप सिंह ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि पर्यावरण का भी विशेष ध्यान हमें रखना चाहिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा पेड़ काटने नहीं चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को हर शुभावसर पर एक दो पेड़ लगाने की अपील की।

कांग्रेस के युवा नेता अक्षत राव ने भी बच्चों को मोटिवेट करते हुए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन्होंने इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए पूरे स्कूल स्टाफ का विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर चेयरमैन सुदेश यादव,एमडी संदीप यादव,मास्टर कैलाश पाली, नरेश ठेकेदार आकोदा, राजेंद्र जोशी गढ़ी, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, मनजीत सिंह सहित इलाके के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



हरियाणा के नवनियुक्त राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अभय सिंह यादव का आकोदा सहित विभिन्न गांवों में किया गया स्वागत -क्षेत्र के लोगों ने मंत्री के समझ रखी अपने-अपने गांवों की समस्याएं -आईएमटी खुडॉना का कार्य जल्दी होगा शुरू

 महेंद्रगढ़ 21 मार्च 2024

हरियाणा के नवनियुक्त राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अभय सिंह यादव का गुरुवार को जिला महेंद्रगढ़ में पहुंचने पर दादरी महेंद्रगढ़ की सीमा पर गांव बास में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि एक साफ छवी नेक नीयत, शिक्षाविध को मंत्री बनाकर भाजपा हाई कमान ने बहुत अच्छा कार्य किया है हम सभी भाजपा हाई कमान का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। नवनियुक्त मंत्री ने गांव बास बसस्टैंड पर शहीद श्रीभगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश किया। 

उसके बाद गांव आकोदा बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा स्वागत आयोजित किया गया। वहां पर मंत्री ने रुककर कार्यक्रम में शिरकत की। मंत्री के स्वागत में आकोदा बस स्टैंड पर ग्रामीणों द्वारा पटाखे छोड़कर व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मंत्री के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, जिला भाजपा के पूर्व प्रधान कंवर सिंह यादव, माजरा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण यादव सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

गांव बास में कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री अभय सिंह को मांगपत्र सौंपकर गांव की समस्याएं रखी। इस दौरान गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने गांव बास से ढाणी खड़कवान तक के रास्ते काे पक्का किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता कच्चा होने की वजह से पानी भरने की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को आवा-गमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

ग्रामीणों ने सरकारी व प्राइवेट बसों को बस स्टैंड पर रूकवाने व स्थाई स्टैंड बनाकर विभाग द्वारा टिकट पंचिंग की भी व्यवस्था किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में कोई सरकारी बिल्डिंग नहीं है आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी इस प्रकार की बिल्डिंग नहीं है जिसमें सरकारी कर्मचारी बैठ सके इसलिए ग्रामीणों ने एक पंचायत घर बनवाने की भी मांग की।

आकोदा पहुंचने पर मंत्री के स्वागत के बाद ग्रामीणाें ने आईएमटी कर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करवाकर इसका कार्य शुरू करवाने की मांग की। जिसपर मंत्री अभय सिंह यादव ने ग्रामीणों का आश्वासन देते हुए कहा कि आईएमटी की प्रक्रिया चालू है और आईएमटी खुडॉना में ही बनेगी। जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। आकोदा के बाद डॉक्टर अभय सिंह का आदलपुर बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। उसके बाद पाली इंडियन गैस एजेंसी पर मंत्री ने अपनी मौसी (मावसी) मनभवती से मुलाकात की। इस दौरान गाड़ियों का काफिला रोड पर ही रहा और मंत्री अपनी मौसी मनभावती से आशीर्वाद लेने गए।

उसके बाद इलाके के प्रसिद्ध धाम बाबा जयरामदास धाम पर माथा टेका तथा बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद महेंद्रगढ़ की तरफ निकल गए। इस अवसर पर लाल सिंह, पूर्व पंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, गजराज पंच, नरेश ठेकेदार, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सिंह, सुरेश ठेकेदार, लीला उर्फ सुरेंद्र, गांव बास के सरपंच रतन सिंह, आदलपुर के सरपंच मनोज कुमार, भुर्जट के सरपंच मैनपाल, जय भगवान सैनी, वीरेंदर फौजी, किसान मोर्चा के जिला सचिव एवं हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, विजय ठेकेदार, गोली प्रजापत, अनूप लखेरा,बीरेंदर पंच, महेंद्र सिंह चोटीवाला, रुडमल यादव, कृष्ण उर्फ लीला सिंह, गुलाब साहब, धर्म सिंह, नारायण सिंह, जय भगवान सहित समस्त इलाके के लाेग उपस्थित रहे।

राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला आकोदा के विद्यार्थी केशव ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में प्राप्त की सफलता महेंद्रगढ़ 21 मार्च 2024

 

राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला आकोदा के कक्षा पांचवीं के विद्यार्थी केशव ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिसके चलते गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र केशव को सम्मानित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए कक्षा इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय से कक्षा पांचवें में पढ़ने वाले विद्यार्थी केशव पुत्र रमेश कुमार ने सैनिल स्कूल सत्र 2024-25 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा को पास कर सफलता प्राप्त की है। 

उन्होंने बताया कि केशव शुरू से ही होनहार व जिज्ञासू प्रवृति का था। जिसने कड़ी मेहनत से तैयारी करके इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया है। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज विजेन्द्र कुमार, एसएमसी प्रधान व सभी शिक्षकों ने केशव को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की व अन्य विद्यार्थियों को भी केशव की तरफ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ अभय सिंह मंत्री जी का सम्मान आज आकोदा में

महेंद्र गढ़ 21 मार्च 2024

हमारे भाई ठेकेदार श्री नरेश कुमार  यादव आकोदा वाले ने आज 21 मार्च को आकोदा में हमारे दक्षिणी हरियाणा की आन बान और शान डॉ अभय सिह यादव स्वतंत्र प्रभार  राज्य मंत्री का इलाके के समस्त ग्रामीणों व आस पड़ोस के  सरपंच व पंचायत समिति सदस्य व गणमान्य सभी मिलकर डॉ अभय सिह मंत्री का स्वागत करेंगे आप सभी ठीक 10 बजे सादर आमंत्रित हैं।

बुधवार, 20 मार्च 2024

आकोदा के ग्रामीणों द्वारा 21 मार्च को डॉ अभय यादव मंत्री जी का 10 बजे बसस्टैंड पर किया जाएगा भव्य स्वागत

महेंद्रगढ़ 20 मार्च 2024

हरियाणा सरकार के नवनियुक्त राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अभय सिंह यादव 21 मार्च 2024 को चंडीगढ़ से नारनौल आते समय प्रातः 10:00 बजे महेंद्रगढ़ जिले में प्रवेश करेंगे। 

जानकारी देते हुए आकोदा निवासी साध सेवा सीमित के प्रधान नरेश कुमार ठेकेदार ने बताया कि 21 मार्च 2024 वीरवार सुबह 10 बजे आकोदा बस स्टैंड पर मंत्री जी का जोरदार व भव्य स्वागत किया जाएगा।उन्होंने सभी इलाके वासियो से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये ओर मंत्री जी का स्वागत करें।

मंगलवार, 19 मार्च 2024

सेहलंग रक्तदान शिविर में 103 यूनिट हुई एकत्रित

 

महेंद्रगढ़ 19 मार्च 2024

मंगलवार को गांव सेहलंग में स्वर्गीय बलराम की प्रथम पुण्यतिथि पर  एक महारक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता निराकार उर्फ बिल्लू वनरक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर बलराम की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया है।जोकि दक्षिणी मुखी हनुमान मंदिर कनीना रोड पर इसका सफल आयोजन संम्पन हुआ जिसमे ग्रामीणों ने 103 यूनिट रक्तदान किया। 

उन्होंने बताया कि लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला रक्तदान करने वाले लोगों में कुछ महिलाएं भी थी जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर बीआर आदर्श स्कूल के चेयरमैन हरीश भारद्वाज भी इस मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों को मोटिवेट करते हुए बताया कि रक्तदान ही महादान होता है ओर रक्त का कोई विकल्प भी नहीं होता।

रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती तथा एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर नरेंद्र भी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी उपस्थित लोगों को बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए हमारे द्वारा दिया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद आदमी के काम आ सकता है। इस रक्तदान शिविर में कोच पवन यादव नौताना वाले विशेष रूप से पहुंचे कोच ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी उम्र 42 साल हुई है और उन्होंने आज 28 वी बार रक्तदान किया है और उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती तथा हर आदमी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इस मौके पर अमृत देवी पत्नी राजपाल,सतवीर सिंह वन दरोगा, भूपेश वन दरोगा, कृष्ण कुमार, सत्य प्रकाश, नरेंद्र, बिल्लू वनरक्षक सहित ओमप्रकाश पंच, डॉक्टर करण सिंह,दीपक पोता,सनवीर शर्मा गढ़ी, मांगे सेठ खुडाना, बलवान फौजी आदि सहित गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सोमवार, 18 मार्च 2024

आकोदा निवासी मास्टर दिनेश कुमार बने हरियाणा किसान मोर्चा के जिला सचिव


महेंद्रगढ़ 18 मार्च 2024

हरियाणा किसान माेर्चा की तरफ से सोमवार को जिला महेंद्रगढ़ में किसान मोर्चा का गठन किया गया है। जिसमें आकोदा की ढाणी निवासी हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार को जिला किसान मोर्चा में सचिव(मन्त्री) का पद दिया गया है। इस पर गांव के संघ कार्यकर्ताओं व इलाके के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। 

इस मौके पर मास्टर दिनेश कुमार ने बताया कि संघ की तरफ से मुझे जो जिले के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और संघ को दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करूंगा। इस दौरान उन्होंने हरियाणा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखविंदर मांडी, व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव व जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन खेरवाल के साथ-साथ पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा कार्यकर्ता होने पर भी संघ ने उनपर विश्वास कर जिला लेवल की जिम्मेदारी सौंपी है जिसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

आरओ एवं डीसी मोनिका गुप्ता ने ली राजनीतिक दलों की बैठक उम्मीदवार को 95 लाख रुपए तक का खर्च करने की सीमा निर्धारित चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सी-विजिल एप जारी : मोनिका गुप्ता (आईएएस)

 -लोकसभा आम चुनाव-2024-




नारनौल, 18 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का ख्याल रखें। ऐसा न करने की सूरत में चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। यह बात भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने  आज लघु सचिवालय में सभी राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में कहीं।
डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से इस बार संसदीय क्षेत्र में एक उम्मीदवार को 95 लाख रुपए तक का खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। इस सारा खर्च का लेखा-जोखा सभी उम्मीदवारों को अपने खाते में रखना होगा। ऐसे में सभी संभावित उम्मीदवार केवल इसी कार्य के लिए अपना नया बैंक खाता खुलवा लें।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान वाहनों की इजाजत के लिए जीएम रोडवेज के सामने आवेदन करना है। वहीं लाउडस्पीकर तथा बैठक या रैली से संबंधित परमिशन संबंधित एसडीएम देगा। उन्होंने बताया कि पोस्टर आदि लगाने की इजाजत शहरी क्षेत्र में डीएमसी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित बीडीपीओ देंगे। 

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार किसी जाति या धर्म के नाम से वोट नहीं मांगेगा।  चुनाव आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सी-विजिल एप जारी किया गया है। सी-विजिल नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमत समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है। एक साधारण मोबाइल ऐप का उपयोग करके, नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करता है। उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही चुनाव तंत्र तुरंत हरकत में आ जाता है। प्रत्येक सी-विजिल मामले पर कार्रवाई की जाती है और 100 मिनट की समयावधि में की गई कार्रवाई के साथ जवाब दिया जाता है। 


पोषण पखवाड़ा के तहत पाली आंगनवाड़ी केन्द्र पर महिलाओं की गोदभराई व एक बालिका का मनाया गया जन्मदिन

महेंद्रगढ़ 18 मार्च 2024

गांव पाली पंचायत घर स्थित केंद्र नंबर 506 आंगनवाड़ी केन्द्र पर सोमवार को  आंगनवाड़ी वर्कर सुमन तंवर के द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व एक बालिका का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सीडीपीओ सरला यादव विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सही पोषण देश रोशन के तहत पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

जिसके तहत पाली केन्द्र पर तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व एक बालिका का जन्मदिन मनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन की बेसिक जरूरतों में भोजन का विशेष महत्व है। फूड में पोषक तत्व होते है जो हमारे बॉडी टिश्यूज के ग्रो होने, रिपेयरिं और मेंटेनेंस के लिए जरूरी है। इसके साथ ही शरीर की जरूरी प्रक्रियाआओ के लिए भी यह आवश्यक है। यह न्यूट्रिएंटस यानी पोषक तत्व शरीर को एनर्जी प्रदान करते है।

 जिससे शरीर को काम करने में आसानी होती है। यह एनर्जी कैलोरीज में परिवर्तित होती है। इन पोषक तत्वों में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, फैट्स और मिनरल्य आदि शामिल है। जब बात फूड की आती है, तो स्वच्छता यानी हायजिन भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। खाने को खाने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि यह फूड खाने के लिए सुरक्षित है या नहीं। नहीं तो, हम कई समस्याओं का सामना कर सकते है। 

इस अवसर पर िवनोद तंवर पाली, विष्णु तंवर पाली, डॉ. भवानी सिंह शेखावत, रामबीर सिंह, गोविंद सिंह, रमेश सिंह, अशोक सिंह, विक्रम सिंह, मास्टर होशियार सिंह, काशीराम पंडित, महेश सिंह, सीताराम तंवर, टिंकू तंवर व काफी संख्या में महिलाएं व बच्चें उपस्थित रहे।

सेहलंग में रक्तदान शिविर 19 मार्च को

 महेंद्रगढ़ 18 मार्च 2024

उपमंडल के गांव सेहलंग में स्व. बलराम की प्रथम पुण्यतिथि पर 19 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन कनीना रोड़ स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में होने जा रहा है। 


निराकार उर्फ बिल्लू (वन विभाग) ने बताया कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। रक्त का कोई विकल्प भी नही है और रक्तदान को सबसे बड़ा दान व महादान बताया गया है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ मनुष्य को हर छः महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे शरीर में नई ऊर्जा तो पैदा होती है साथ साथ किसी को नई जिंदगी भी मिलती हैं।इसलिये उन्होंने आग्रह किया हैं कि अधिक से अधिक लोगो को रक्तदान करना चाहिए।

शनिवार, 16 मार्च 2024

सैनिक स्कूल प्रतियोगी परीक्षा में बीएस विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा

 

महेंद्रगढ़ 16 मार्च 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा में आकोदा स्थित बीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर पूरे ग्रामीण इलाके में कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय प्राचार्य पवन सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में छठी एवं नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। 

इस प्रवेश परीक्षा में कक्षा छठी के सात विद्यार्थी आरव, ऋद्धि, यश, नैन्सी, तमन्ना, कनक व हैप्पी ने सफलता हासिल की है। कक्षा नौवीं के लिए रक्षिता, हिमांशु व तानिया ने सफलता हासिल की है। विद्यालय में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर चयनित विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवॉर्डी रामशरण यादव व उज्जवल कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर हेमंत तंवर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य पवन सिंह तंवर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को इस शानदार सफलता पर बधाइयां दी। इस अवसर पर सुखबीर चौधरी, दीपक जोशी, संदीप यादव, अनूप, पूजा, निशा, स्वीटी, मुनेश, सुमन, उर्मिला, प्रियंका, सोनिया, सुनील, विक्रम आदि मौजूद रहे।

एमडीयू में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में आकोदा के अभिषेक ने हैम्बर थ्रो में प्राप्त किया दूसरा स्थान

 

महेंद्रगढ़ 16 मार्च 2024

गांव आकोदा निवासी अभिषेक ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहत में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में हैम्बर थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक की इस सफलता के बाद से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। 

विभाग के एचओडी जितेन्द्र ढुल ने बताया कि बच्चो की प्रतिभा निखारने के लिए यूनिवर्सिटी में हर साल खेलों का आयोजन किया जाता है। इस साल हैम्बर थ्रो में अभिषेक पुत्र शमशेर सिंह एडवोकेट आकोदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके चलते आज गांव आकोदा में भी खुशी का माहौल है। 

बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ में भी इस सूचना के बाद अभिषेक के पिता एडवोकेट शमशेर सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान राजीव यादव,एडवोकेट संदीप, सुरेंद्र, आलोक खैरवाल, पूर्व प्रधान रविंद्र यादव, रेखा यादव, संदीप, विकास गोयल सहित गांव आकोदा की सरपंच शर्मिला देवी, नंबरदार नरेश कुमार व हुक्का चौक प्रधान दिनेश कुमार ने भी अभिषेक को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

खायरा में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

 

महेंद्रगढ़ 15 मार्च 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार व उपमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष नागर के मार्गदर्शन में आज गांव खायरा में कानूनी जागरूकता कैंप आयोजित किया।

इस मौके पर श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा ने मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा भवन एवं निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड के तहत रजिस्ट्रेशन कराएं। इस दौरान उन्हें शादी के लिए, औजार के लिए, बच्चों की शादी के लिए, मकान खरीदने के लिए लोन, महिला मजदूर को सिलाई मशीन खरीदने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है।
इस मौके पर अधिवक्ता नवीन जोशी ने बताया कि मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए फैमिली आईडी में मजदूर भवन निर्माण दिखाएं तभी रजिस्टर कॉपी बन सकती है तथा एक साल में 90 दिन का काम दिखाना बहुत जरूरी है।
इस मौके पर सोनू के अलावा गांव के नागरिक व मजदूर उपस्थित थे।

सब जूनियर हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीएस विद्यालय के उज्जवल ने प्राप्त किया ब्रॉन्ज मेडल

 

महेंद्र गढ़ 15 मार्च 2024

सब जूनियर हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा के नौवीं कक्षा के होनहार छात्र उज्जवल तंवर सुपुत्र हेमंत तंवर खुड़ाना निवासी ने 8 मार्च से 11 मार्च तक होने वाली चार दिवसीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। विद्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उज्जवल को सम्मानित किया गया। 

विद्यालय प्राचार्य ने छात्र को उसकी अपार सफलता पर शुभकामनाए दी। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि छात्र ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय एवं इस इलाके का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवॉर्डी रामशरण यादव व उज्जवल कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर हेमंत तंवर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुखबीर चौधरी, दीपक जोशी, संदीप यादव, अनूप, पूजा, निशा, स्वीटी, मुनेश, सुमन, उर्मिला, प्रियंका, सोनिया, सुनील, विक्रम आदि मौजूद रहे।

गुरुवार, 14 मार्च 2024

फूड सेफ्टी एक्ट की अनुपालन करें दुकानदार : एडीसी दूध व मिठाई विक्रेताओं को अपनी दुकानों का पंजीकरण करवाना जरूरी

 नारनौल, 14 मार्च 2024

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की देखरेख में प्रदेश में फूड सेफ्टी एक्ट लागू है। ऐसे में दूध व मिठाई विक्रेताओं को अपनी दुकानों का पंजीकरण करवाना जरूरी है। गैर पंजीकृत दुकानों पर जुर्माना लगाया जाएगा। दुकान पंजीकृत करवाने के लिए foscos.fssai.gov.in पर  आवेदन किया जा सकता है। जिला में मार्च माह में अब तक फुड एंड सेफ्टी कोर्ट के केसों में 2 लाख 11हजार 497 रूपए का चालान किया गया।


यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल  करवा ने बताया कि फूड सेफ्टी एक्ट के तहत दुकानदारों का लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन ज़रुरी है। बिना लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन के कोई भी दुकानदार कारोबार नहीं कर सकेगा। यदि वह अवैध रूप से कारोबार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीसी ने कहा कि बिना लाइसेंस व्यापार करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि लाइसेंस की कैटेगरी अलग-अलग हैं। फीस भी उसी हिसाब से लगेगी। इस कानून के दायरे में खाद्य पदार्थों के निर्माता, पैकर्स, थोक व सौ फीसदी निर्यात व आयात करने वाली इकाइयां, होटल, रेस्टारेंट, क्लब, कैंटीन, मिठाई-आइसक्रीम सहित अन्य छोटी दुकान, कैटरर्स, खाद्य पदार्थों का परिवहन व भंडारण करने वाले, प्रोसेसिंग इकाइयां (पैक या पुन पैक करने वाले) एक्ट के दायरे में आते हैं। इसमें केवल वे किसान हद के बाहर रखे गए हैं जो खेत से ही खाद्यान्न का बिक्री का धंधा करते हैं।
एडीसी ने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह अपनी दुकानों पर गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। कोई भी सामान निर्धारित तिथि के बाद ना बेचा जाए। 



स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित

 

नारनौल, 14 मार्च। 
स्वच्छता सिर्फ एक कार्य नहीं है, बल्कि एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन प्रत्येक व्यक्ति यदि करें तो एक स्वच्छ तथा रोगमुक्त समाज की स्थापना हो सकती है। हमारे समाज में इस स्वच्छता की सोच को लेकर बडे़ पैमाने पर बीते दशक से काफी बदलाव आया है। हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया “स्वच्छ भारत अभियान” हमारे परिवेश में स्वच्छता की महत्ता को दर्शाता है। इसी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल के समस्त स्टॉफ व छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी डाक्टर, फार्मासिस्ट, क्लर्कों, कर्मचारियों तथा छात्रों समेत 230 लोगों ने इस सफाई अभियान की शुरूआत की।


डा. मुनेश व डा. रितेश ने चार टीमों में विभाजित किया।
उप चिकित्सा अधीक्षक डा. पंकज कौशिक ने बताया कि स्वच्छता सिर्फ एक करने का कार्य ही नहीं, बल्कि जन-जन में जागरूकता पैदा करना ही हमारे आज के सफाई अभियान का उद्देश्य होना चाहिए। सफाई का कार्य मैडिकल कॉलेज जैसे संस्थान में नियमित रूप से तो होता ही है, लेकिन संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों तथा उसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों के अंदर सफाई के प्रति संवेदनशीलता जगाना अति आवश्यक है।






बास खुडाना स्कूल के दो विद्यार्थियों ने एनएमएमएस परीक्षा में प्राप्त की सफलता, विद्यालय में किया गया सम्मानित

 

महेंद्रगढ़ 14 मार्च 2024

बास खुडाना स्कूल के दो विद्यार्थियों हिमांशु व सिद्धार्थ ने एनएमएमएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर गुरुवार को सम्मानित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए विज्ञान अध्यापक मदन सिंह ने बताया कि पिछले माह शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत देश में एनएमएमएस रूपी परीक्षा ली गई। जिसके अन्दर केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें ही भाग ले सकते थे। 

जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से कम हो। इसी परीक्षा में गांव बास खुडाना स्कूल के आठवीं कक्षा के बच्चों ने भी परीक्षा दी थी। उनमें से हिमांशु व सिद्धार्थ नामक दो बच्चों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने इलाके, विद्यालय, स्टाफ व माता-पिता का नाम रोशन किया। इसपर इन दोनों बच्चों ने गांव बास में बड़ी धूमधाम से खुशियाँ मनाई गई।

इस अवसर पर सबसे पहले स्कूल में ईएसएचएम राजपाल ने दोनों बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों को एक हजार रुपए प्रति माह 12वीं तक छात्रवृति मिलेगी। विद्यालय स्टाफ ने भी दोनों बच्चों को मोमेंटों देकर विद्यालय की तरफ से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक मदन सिंह, पीटीआई, सुनिल कुमार, प्राइमरी हेड वेद प्रकाश, नीरू शर्मा, सरिता कुमारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।