महेंद्रगढ़ 14 मार्च 2024
बास खुडाना स्कूल के दो विद्यार्थियों हिमांशु व सिद्धार्थ ने एनएमएमएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर गुरुवार को सम्मानित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए विज्ञान अध्यापक मदन सिंह ने बताया कि पिछले माह शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत देश में एनएमएमएस रूपी परीक्षा ली गई। जिसके अन्दर केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें ही भाग ले सकते थे।
जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से कम हो। इसी परीक्षा में गांव बास खुडाना स्कूल के आठवीं कक्षा के बच्चों ने भी परीक्षा दी थी। उनमें से हिमांशु व सिद्धार्थ नामक दो बच्चों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने इलाके, विद्यालय, स्टाफ व माता-पिता का नाम रोशन किया। इसपर इन दोनों बच्चों ने गांव बास में बड़ी धूमधाम से खुशियाँ मनाई गई।
इस अवसर पर सबसे पहले स्कूल में ईएसएचएम राजपाल ने दोनों बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों को एक हजार रुपए प्रति माह 12वीं तक छात्रवृति मिलेगी। विद्यालय स्टाफ ने भी दोनों बच्चों को मोमेंटों देकर विद्यालय की तरफ से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक मदन सिंह, पीटीआई, सुनिल कुमार, प्राइमरी हेड वेद प्रकाश, नीरू शर्मा, सरिता कुमारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें