महेंद्रगढ़ 21 मार्च 2024
हरियाणा के नवनियुक्त राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अभय सिंह यादव का गुरुवार को जिला महेंद्रगढ़ में पहुंचने पर दादरी महेंद्रगढ़ की सीमा पर गांव बास में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि एक साफ छवी नेक नीयत, शिक्षाविध को मंत्री बनाकर भाजपा हाई कमान ने बहुत अच्छा कार्य किया है हम सभी भाजपा हाई कमान का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। नवनियुक्त मंत्री ने गांव बास बसस्टैंड पर शहीद श्रीभगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश किया।
उसके बाद गांव आकोदा बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा स्वागत आयोजित किया गया। वहां पर मंत्री ने रुककर कार्यक्रम में शिरकत की। मंत्री के स्वागत में आकोदा बस स्टैंड पर ग्रामीणों द्वारा पटाखे छोड़कर व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मंत्री के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, जिला भाजपा के पूर्व प्रधान कंवर सिंह यादव, माजरा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण यादव सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गांव बास में कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री अभय सिंह को मांगपत्र सौंपकर गांव की समस्याएं रखी। इस दौरान गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने गांव बास से ढाणी खड़कवान तक के रास्ते काे पक्का किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता कच्चा होने की वजह से पानी भरने की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को आवा-गमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने सरकारी व प्राइवेट बसों को बस स्टैंड पर रूकवाने व स्थाई स्टैंड बनाकर विभाग द्वारा टिकट पंचिंग की भी व्यवस्था किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में कोई सरकारी बिल्डिंग नहीं है आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी इस प्रकार की बिल्डिंग नहीं है जिसमें सरकारी कर्मचारी बैठ सके इसलिए ग्रामीणों ने एक पंचायत घर बनवाने की भी मांग की।
आकोदा पहुंचने पर मंत्री के स्वागत के बाद ग्रामीणाें ने आईएमटी कर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करवाकर इसका कार्य शुरू करवाने की मांग की। जिसपर मंत्री अभय सिंह यादव ने ग्रामीणों का आश्वासन देते हुए कहा कि आईएमटी की प्रक्रिया चालू है और आईएमटी खुडॉना में ही बनेगी। जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। आकोदा के बाद डॉक्टर अभय सिंह का आदलपुर बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। उसके बाद पाली इंडियन गैस एजेंसी पर मंत्री ने अपनी मौसी (मावसी) मनभवती से मुलाकात की। इस दौरान गाड़ियों का काफिला रोड पर ही रहा और मंत्री अपनी मौसी मनभावती से आशीर्वाद लेने गए।
उसके बाद इलाके के प्रसिद्ध धाम बाबा जयरामदास धाम पर माथा टेका तथा बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद महेंद्रगढ़ की तरफ निकल गए। इस अवसर पर लाल सिंह, पूर्व पंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, गजराज पंच, नरेश ठेकेदार, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सिंह, सुरेश ठेकेदार, लीला उर्फ सुरेंद्र, गांव बास के सरपंच रतन सिंह, आदलपुर के सरपंच मनोज कुमार, भुर्जट के सरपंच मैनपाल, जय भगवान सैनी, वीरेंदर फौजी, किसान मोर्चा के जिला सचिव एवं हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, विजय ठेकेदार, गोली प्रजापत, अनूप लखेरा,बीरेंदर पंच, महेंद्र सिंह चोटीवाला, रुडमल यादव, कृष्ण उर्फ लीला सिंह, गुलाब साहब, धर्म सिंह, नारायण सिंह, जय भगवान सहित समस्त इलाके के लाेग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें