गुरुवार, 14 मार्च 2024

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित

 

नारनौल, 14 मार्च। 
स्वच्छता सिर्फ एक कार्य नहीं है, बल्कि एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन प्रत्येक व्यक्ति यदि करें तो एक स्वच्छ तथा रोगमुक्त समाज की स्थापना हो सकती है। हमारे समाज में इस स्वच्छता की सोच को लेकर बडे़ पैमाने पर बीते दशक से काफी बदलाव आया है। हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया “स्वच्छ भारत अभियान” हमारे परिवेश में स्वच्छता की महत्ता को दर्शाता है। इसी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल के समस्त स्टॉफ व छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी डाक्टर, फार्मासिस्ट, क्लर्कों, कर्मचारियों तथा छात्रों समेत 230 लोगों ने इस सफाई अभियान की शुरूआत की।


डा. मुनेश व डा. रितेश ने चार टीमों में विभाजित किया।
उप चिकित्सा अधीक्षक डा. पंकज कौशिक ने बताया कि स्वच्छता सिर्फ एक करने का कार्य ही नहीं, बल्कि जन-जन में जागरूकता पैदा करना ही हमारे आज के सफाई अभियान का उद्देश्य होना चाहिए। सफाई का कार्य मैडिकल कॉलेज जैसे संस्थान में नियमित रूप से तो होता ही है, लेकिन संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों तथा उसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों के अंदर सफाई के प्रति संवेदनशीलता जगाना अति आवश्यक है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें