महेंद्रगढ़ 21 मार्च 2024
संस्कार भारती एजुकेशन इंस्टीट्यूशन पाली के महिला कॉलेज एवं स्कूल में गुरुवार को मिलन समारोह के साथ-साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अतिथियों, अभिभावकों व दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वीसी जेपी यादव, पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक, युवा कांग्रेस के नेता अक्षत सिंह, डॉ भूपसिंह यादव, कैलाश पाली सहित इलाके के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार का होना भी बहुत जरूरी है।
उन्होंने बताया कि संस्था के चेयरमैन सुदेश यादव जोकि एक बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है यह संस्था बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देते है और इस संस्था की खास बात यह है कि ऊंची दुकान फीके फकवान नहीं है यह एक ग्रामीण क्षेत्र में अफॉर्डेबल फीस के साथ-साथ यह संस्था गरीब बच्चों का भी सहयोग करती है। कार्यक्रम में सुरेंद्र कौशिक ने अपने निजी कोष से 51000 रुपए कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों के लिए संस्था को देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर भूप सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को पढ़ना अत्यंत जरूरी है चाहे गाय व भैंस का दूध बेचकर ही बच्चों को पढ़ाया जाए। शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो कि जिस घर में आ जाता है वहां पर पूरी पीढ़ी का सर्वांगीण विकास होता है। इसके साथ-साथ डॉक्टर भूप सिंह ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि पर्यावरण का भी विशेष ध्यान हमें रखना चाहिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा पेड़ काटने नहीं चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को हर शुभावसर पर एक दो पेड़ लगाने की अपील की।
कांग्रेस के युवा नेता अक्षत राव ने भी बच्चों को मोटिवेट करते हुए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन्होंने इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए पूरे स्कूल स्टाफ का विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर चेयरमैन सुदेश यादव,एमडी संदीप यादव,मास्टर कैलाश पाली, नरेश ठेकेदार आकोदा, राजेंद्र जोशी गढ़ी, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, मनजीत सिंह सहित इलाके के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें