रविवार, 24 मार्च 2024

70वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव पहुंचे खिलाड़ी विजय व अतुल का किया गया भव्य स्वागत

 

महेंद्र गढ़ 24 मार्च 2024

गांव पाली में रविवार को 70वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता खेलकर गांव में पहुंचे खिलाड़ी विजय व अतुल का संस्कार भारती शिक्षण संस्थान पाली व ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए संस्कार भारती स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने बताया कि यह दोनों होनहार खिलाड़ी हमारे स्कूल के हीरे हैं।


 उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा हमारे स्कूल से प्राप्त की और हमारी अकादमी में ही नेशनल कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 70वी सीनियर नेशनल राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन त्रिपुरा के अहमदनगर  शहर में हुआ जो की 21 से 23 मार्च तक तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी त्रिपुरा के टीम में खेले थे। जिनका रविवार को गांव में पहुंचने पर संस्कार भारती स्कूल की तरफ से सम्मान किया गया। 


इस अवसर पर गांव के सरपंच देशराज फौजी, हलका विधायक रावदान सिंह के भतीजे अरुण राव, रामवीर सिंह, प्रेम फौजी, राकेश सिंह, नरेश सिंह, रवि शेखावत, उत्तम सिंह, कोच अनूप सिंह व अनुज, विक्रम सिंह, मास्टर राकेश, सुनिल फौजी जाट,बीडीसी शिवकुमार, अजीत सिंह ठेकेदार, शशिकांत आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें