शनिवार, 16 मार्च 2024

सैनिक स्कूल प्रतियोगी परीक्षा में बीएस विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा

 

महेंद्रगढ़ 16 मार्च 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा में आकोदा स्थित बीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर पूरे ग्रामीण इलाके में कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय प्राचार्य पवन सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में छठी एवं नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। 

इस प्रवेश परीक्षा में कक्षा छठी के सात विद्यार्थी आरव, ऋद्धि, यश, नैन्सी, तमन्ना, कनक व हैप्पी ने सफलता हासिल की है। कक्षा नौवीं के लिए रक्षिता, हिमांशु व तानिया ने सफलता हासिल की है। विद्यालय में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर चयनित विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवॉर्डी रामशरण यादव व उज्जवल कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर हेमंत तंवर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य पवन सिंह तंवर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को इस शानदार सफलता पर बधाइयां दी। इस अवसर पर सुखबीर चौधरी, दीपक जोशी, संदीप यादव, अनूप, पूजा, निशा, स्वीटी, मुनेश, सुमन, उर्मिला, प्रियंका, सोनिया, सुनील, विक्रम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें