बुधवार, 27 मार्च 2024

डीसी मोनिका गुप्ता ने रबी फसल की खरीद को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की

 


नारनौल, 26 मार्च। 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने रबी फसल की सरकारी खरीद की सुचारू रूप से बिक्री के लिए जिला के सभी एसडीएम को अपने-अपने उप-मण्डल क्षेत्र में परिवहन प्रबंधक अधिकारी लगाया है। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त को ऑल ऑवर इंचार्ज व नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
डीसी ने कहा कि रबी फसलों की खरीद के दौरान प्रतिदिन मंडियों से लेकर गोदामों तक खाद्यान्नों का उठान करने के लिए जिला के समस्त एसडीएम को अपने-अपने उप-मण्डल क्षेत्र में परिवहन की व्यवस्था देखनी होगी।  
खरीद सीजन के दौरान, खाद्यान्नों की खरीद के सुचारू संचालन के लिए दिन-प्रतिदिन मंडियों को खाली करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए रखा गया है जबकि सरसों के लिए 5650 एमएसपी निश्चित है। इसी प्रकार चना फसल के लिए 5440 न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
किसानों के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। मंडियों में बिजली पानी सहित तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें