शुक्रवार, 15 मार्च 2024

खायरा में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

 

महेंद्रगढ़ 15 मार्च 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार व उपमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष नागर के मार्गदर्शन में आज गांव खायरा में कानूनी जागरूकता कैंप आयोजित किया।

इस मौके पर श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा ने मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा भवन एवं निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड के तहत रजिस्ट्रेशन कराएं। इस दौरान उन्हें शादी के लिए, औजार के लिए, बच्चों की शादी के लिए, मकान खरीदने के लिए लोन, महिला मजदूर को सिलाई मशीन खरीदने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है।
इस मौके पर अधिवक्ता नवीन जोशी ने बताया कि मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए फैमिली आईडी में मजदूर भवन निर्माण दिखाएं तभी रजिस्टर कॉपी बन सकती है तथा एक साल में 90 दिन का काम दिखाना बहुत जरूरी है।
इस मौके पर सोनू के अलावा गांव के नागरिक व मजदूर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें